अजमेर. अजमेर जिले के बिजयनगर थाना क्षेत्र के दो सूने मकानों में चोरी की वारदात सामने आई है। एक मकान मालिक खेत पर गया तो दूसरा अपने ननिहाल। दोनों जब घर पर लौटे तो चोरी का पता चला। चोर यहां से नकदी व जेवरात चुरा कर ले गए। दोनों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोटाज ( केसरपुरा) निवासी हीरालाल पुत्र गंगाराम रावत ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह सुबह अपनी मां नानीदेवी के साथ खेत पर चारा काटने के लिए गया। जब दोपहर को वापस लौटे तो दोनों कमरों के ताले टूटे हुऐ थे व कमरे में रखे दोनो बक्सों के ताले भी टूटे मिले। साथ ही सामान बिखरा मिला। बक्से में रखे चांदी की पायजेब 250 ग्राम, चांदी की चेन 100 ग्राम, कान के दो लोंग सोने व नगद 90 हजार रुपए भी चोरी हो गए। इसके बाद आस पास में पुछताछ व खोजबीन करने पर एक पर्स जिसमें रुपए रखे थे, नाहरपुरा रोड पर 1 किमी आगे व पर्स के साथ ही मेरे परिवार के दस्तावेज एक थेली में थे मिल गए। लोगों ने बताया कि घर के बाहर एक सफेद रंग कार खड़ी देखी। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संजय नगर बरल द्वितीय निवासी सुरेश चन्द्र माली ने बताया कि वे पूरे परिवार सहित हमारे ननिहाल जगपुरा गए हुए थे। वापस लौटे और कमरे का ताला खोलकर देखा तो पाया कि पिछे की दीवार टूटी हुई है और किसी व्यक्ति ने दिवार तोडकर रात्रि में घर में चोरी की है। घर में रखे बक्शे का ताला टूटा हुआ था। उसमें से एक सोने का बोर वजन सवा तोला 2. 5 सोने के मादलिए वजन सवा तोला, 2 चांदी के कन्दोरा वजन आधा किलो, चार पायजेब जोडी चांदी की वजन पाव, एक जोडी चांदी के पांव कडे वजन पाव भर , चार चांदी की घूघरे वाली चूडीयां वजन पाव भर व बीस हजार नकदी चुरा ली। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.