कोटा. कोटा यूआईटी सचिव की कार कुर्क करने के मामले में यूआईटी सचिव ने कहा है कि लापरवाही बरतने वाले यूआईटी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट क्या देश के बाद जब टीम उनकी गाड़ी और टेबल कुर्सी कुर्क करने पहुंची तब यूआईटी सचिव की तरफ से 2 दिन का समय मांगा गया। इसके बाद यूआईटी सचिव की तरफ से यह बयान आया है। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश का पूरा सम्मान करते हैं वहीं इस पूरे मामले में दोषी कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही भविष्य में भी आमजन के कार्यों में कोई शिकायत मिलेगी तो उस अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। दरअसल यूआईटी ने तलवंडी सेक्टर सी निवासी आनंद कुमार और परिवार को एक जमीन आवंटित की थी। लेकिन उसका कब्जा नहीं सौंपा गया। वादी की इस दौरान मौत हो गयी। इसके बाद में वादी का परिवार यूआईटी के चक्कर काटता रहा लेकिन यूआईटी ने बाद में अलॉटमेंट भी कैंसिल कर दिया। इस मामले में वादी ने सिविल न्यायालय कोटा दक्षिण में मामले को लेकर गया। इस मामले में कोर्ट ने साल 2017 में पीड़ित को भूखंड उपलब्ध करवाने और साथ में वहां उपलब्ध नहीं होने पर दूसरे स्थान पर भूखंड देने के निर्देश दिए। लेकिन यूआईटी की तरफ से आदेशों की पालना नहीं की गई। मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने यूआईटी की गलती मानते हुए यूआईटी सचिव की गाड़ी कुर्क और कुर्सी को कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए। जिसके बाद बुधवार को कोर्ट से कर्मचारी यूआईटी पहुंचे। पुराने सचिव की कार को और उस पर नोटिस चस्पा कर दिया। इसके बाद सचिव के ऑफिस में उनकी चेयर और टेबल को कुर्क करने पहुंचे और उन्हें नोटिस दिया जिस पर सचिव ने 2 दिन का समय मांगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.