उदयपुर. उदयपुर में एक आदिवासी युवक के साथ जबरदस्त मारपीट करने का मामला सामने आया है। यहां के कविता गांव के रहने वाले प्रकाश गमेती पर कुछ लोागें ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान उसके पैरों को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। हमले के बाद युवक को उदयपुर के मेवाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। सुखेर थाने के एसआई रोशन लाल ने बताया कि प्रकाश गमेती और विजय सिंह-नरेंद्र सिंह के बीच पुराना विवाद था। दोनों गुटों के बीच जमीन को लेकर पुरानी रंजिश है। इसी के चलते गुरुवार देर शाम को प्रकाश इन्हें बीएसएफ कैम्प के पास दिख गया। ऐसे में इन्होंने प्रकाश के साथ मारपीट की और उसे छोड़कर भाग गए। हमने मामला दर्ज कर लिया है। सर्किल ऑफिसर तपेंद्र मीणा इस मामले की जांच कर रहे हैं। इधर इस पूरे मसले को लेकर सामने आया कि दोनों गुटों के बीच पुराना विवाद है। यह भी सामने आया कि पूर्व में दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए हुए हैं। वहीं एक दूसरे के खिलाफ मारपीट भी की गई है। उसी के चलते यह घटना हुई। घटना के बाद एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें प्रकाश गमेती जमीन पर कराहता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस फिलहाल आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.