उदयपुर. उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के प्रयास में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इस मामले में पहले और भी 2 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी है। थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि लक्ष्मण सिंह झाला पुत्र अमर सिंह निवासी कुंभा मगरी अंबेरी 30 अगस्त को मामला दर्ज करवाया कि 27 अगस्त को दलपत सिंह डुलावत जो पूर्व मे प्रवीण पालीवाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। उसके द्वारा या वह खुद भी हो सकता है वे तीन बाईक सवार होकर उसके घर के 500 मीटर दूर से उसकी गाड़ी का पीछा किया व 2 बार उसकी गाड़ी के आगे-पीछे ओवर टेक किया। अम्बेरी टनल में गाड़ी से 100 मीटर की दूरी पर इन्होंने पिस्टल निकालकर फायर करने ही वाले थे कि इसी दौरान एक ट्रक के बीच में आने से ड्राइवर ने गाड़ी तेज भगा दी। इससे बदमाश पीछे रह गए। बदमाशों ने लाभगढ़ होटल से आगे तक पीछा किया। पीड़ित ने बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के प्रयास का मामला दर्ज किया। इस मामले में टीम ने यशराज सिंह पुत्र लहरसिंह निवासी नोहरा बड़ी और राजेन्द्र सिंह उर्फ विरू पुत्र मोतीसिंह निवासी लियो को गुडा बड़ी अंबामाता को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। इस मामले में पूर्व में पुलिस ने आयुष्मान सिंह, गजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.