जोधपुर. जोधपुर में नहर चौराहे स्थित निजी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार भाटेलाई पुरोहितान के रहने वाले भैरूसिंह इंदा (65) को हार्ट में तकलीफ के चलते 24 अगस्त को कृष्णा हॉस्पिटल लाया गया था। उनकी 11 सितंबर रात 8.30 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का कहना है कि उन्हें बाइक पर 24 अगस्त को यहां लाए थे। चिकित्सकों ने जांच करने के बाद ऑपरेशन की सलाह दी थी। अस्पताल में ऑपरेशन के लिए 4 लाख रुपए मांगे थे। पैसे नहीं दिए तो ऑपरेशन रोके रखा। किसान परिवार के होने की वजह से 29 अगस्त को उन्हें एडमिट किया गया। इसके बाद उनसे 4 लाख 50 हजार रुपए की और डिमांड की गई। पैसे देने के बाद ही इलाज शुरू हो सका। परिजनों ने चिरंजीवी योजना के नाम पर अस्पताल में घोटालों का आरोप लगाया । मौके पर ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक जोगाराम पटेल भी पहुंचे। मृतक के भतीजे महेन्द्र सिंह ने बताया कि रात में अस्पताल प्रशासन व पुलिस प्रशासन के बीच वार्ता हुई लेकिन विफल रही। जब तक हमसे वसूला 8.50 लाख रुपए वापस नहीं दिया जाता, तब तक हम धरना प्रदर्शन करेंगे। परिजन संग्राम सिंह बताते हैं कि 6 सितंबर को बेहोशी की हालत में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि इन पर दवाई का असर है घर के वातावरण में यह जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। 8 सितंबर को पुनः समस्या होने पर अस्पताल लाया गया अस्पताल में पेन किलर देकर वापस रवाना कर दिया गया। 11 सितंबर को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर सुबह अस्पताल लाया गया। रात को 8:30 बजे अस्पताल प्रबंधन ने मृत घोषित कर दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.