जयपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राजस्थान दौरे के बाद बीजेपी में फिर गुटबाजी बढ़ गई है। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की ओर से पहले रद्द की गई पोकरण से रामदेवरा की पदयात्रा अचानक रविवार को अकेले ही करने से इसे पार्टी नेताओं में दरार और बढ़ने से जोड़कर देखा जा रहा है। इसे राजस्थान बीजेपी में CM फेस के लिए चल रही खींचतान का नतीजा माना जा रहा है। शाह ने जोधपुर में साफ संदेश दिया कि PM मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। साथ ही राजस्थान में पार्टी नेताओं से एकजुटता का मैसेज मंच से दिलवाया। उन्होंने पूनिया के प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर अब तक के कार्यकाल की तारीफ भी की। पूर्व CM राजे के पिछले दो कार्यकाल की योजनाओं की सराहना की। केंद्रीय मंत्री शेखावत को भी अपना मित्र बताते हुए उनके कामों की भी प्रशंसा की। साथ ही प्रदेश की गहलोत सरकार को लॉ एंड ऑर्डर, गवर्नेंस, किसान कर्जमाफी जैसे मुद्दों पर जमकर घेरा। लेकिन पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के 'एकला चलो' की तर्ज पर निकाली गई पदयात्रा पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। इससे पहले 6 सितंबर को पूनिया की यह पदयात्रा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी के साथ प्रस्तावित थी। वह दोनों भी रविवार को पूनिया के साथ नहीं आए। इससे पहले जोधपुर में पाली सांसद पीपी चौधरी के निवास पर तमाम बीजेपी नेताओं ने चाय पर चर्चा की थी। पूनिया ने रविवार सुबह जोधपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सी-ऑफ भी किया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.