भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा। जिसके चलते दो बार पहले 5 मिनट और फिर 10 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद भी हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी। दूसरे दिन की कार्यवाही में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में जमकर बहस हुई। मंत्री गोपाल भार्गव और कांग्रेस विधायक बाला बच्चन के बीच तीखी बहस हुई। इधर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भाजपा विधायक पर कांग्रेस विधायक के साथ धक्का-मुक्की करने और मारपीट के आरोप लगाए। इस पर गृहमंत्री बोले कि हमारे विधायक की कॉलर पकड़ी गई, यह सहन नहीं करेंगे। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि यह तानाशाही है, ये सदन नहीं चलाना चाहते। कांग्रेस ने पोषण आहार घोटाले पर स्थगन प्रस्ताव देकर पहले इस पर चर्चा और फिर सीएम के वक्तव्य की मांग की, लेकिन विपक्ष की मांग के उलट पहले सीएम का वक्तव्य कराया गया। जिसे लेकर कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया कांग्रेस विधायक नारेबाजी कर तख्तियां लेकर सदन के भीतर जाने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें पुलिस जवानों ने रोका। कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बदतमीजी की और उनकी कॉलर पकड़ी। जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा, बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने हमारे आदिवासी विधायक पांचीलाल मेढ़ा की कॉलर पकड़ी और उन्हें धक्का दिया। इस बात को लेकर विपक्ष और गृहमंत्री के बीच तीखी बहस हुई। गृहमंत्री ने कहा, हमारे विधायक की कॉलर पकड़ी गई है, यह सहन नहीं करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने मामले की जांच कराकर दो दिन में रिपोर्ट सदन में पेश करने को कहा। हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने कक्ष में आकर विपक्ष के विधायकों से बात करने को भी कहा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.