तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में नए तारक मेहता यानी सचिन श्रॉफ की एंट्री हो गई है। इसी बीच पुराने मेहता साहब शैलेष लोढ़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेईमानी और अहंकार पर एक व्यंग्य कविता शेयर की। एक्टर ने व्यंग कविता के पीछे अपनी मंशा नहीं जाहिर की, इसके बावजूद शैलेष के फैंस कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने यह कविता शो मेकर असित मोदी पर निशाना साधते हुए लिखी है। शैलेष की यह कविता इस बात का संकेत दे रही है कि उनके और असित मोदी के बीच कुछ ठीक नहीं है। शैलेष ने14 सितंबर को सोशल मीडिया पर अपनी फोटो के साथ एक कैप्शन में एक व्यंग्य कविता शेयर की। एक्टर ने लिखा- 'एक ताजा व्यंग्य कविता, मेरा ही चेहरा सब से बड़ा हो यार तुम कितने असुरक्षित और डरे हो। परिभाषा तक नहीं जानते ईमान की इतनी बार अपना कहा बदलते हो कीमत तो पता ही नहीं ज़ुबान की अगर तुम में आत्मा होती तो पूछता क्या कभी उसे टटोला था वैसे एक सवाल जरूर है आखरी बार तुमने सच कब बोला था? #शैलेशकीशैली।' शैलेष की इस कविता पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा- हर बार आपकी कविता पढ़कर पता नहीं क्यों ऐसा लगता है कि जैसे आप असित सर से यह बोल रहे हैं। इसके अलावा कई फैंस ऐसे भी थे जो नए तारक मेहता को देखकर निराश हुए और अभी भी शो में पुराने मेहता साहब को देखना चाहते हैं। यह पोस्ट देखकर कई फैंस ने शैलेष से शो में वापस आने की रिक्वेस्ट की। शो में शैलेष को रिप्लेस करके सचिन श्रॉफ ने उनकी जगह ले ली है। हाल ही में ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सचिन ने इस बारे में खुलकर बात की और कहा कि वो इस कैरेक्टर के साथ न्याय करने की पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो दिलीप जोशी के साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। इसके अलावा एक्टर ने शो के मेकर असित मोदी की भी तारीफ की है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.