नई दिल्ली. दिल्ली की शराब नीति में हुए घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को देश के 6 राज्यों में एक साथ छापेमारी की है। यह कार्रवाई आंध्र प्रदेश, तेलंगाना तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और दिल्ली में 40 जगहों पर की जा रही है। दिल्ली में इसी साल एक्साइज घोटाला सामने आया था, जिसकी जांच CBI कर रही है। इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर भी छापेमारी हो चुकी है। उनसे CBI ने कई दौर की पूछताछ भी की है। शुक्रवार को दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येन्द्र जैन से भी ED पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल पहुंची है। मामले में स्पेशल CBI जज गीतांजलि गोयल ने गुरुवार को ED को सत्येन्द्र जैन से पूछताछ की इजाजत दी थी। इससे पहले 6 सितंबर को ED ने दिल्ली शराब घोटाला केस में 30 से ज्यादा जगहों पर छापे मारे थे। इसके अलावा लखनऊ, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना और मुंबई में कई शराब कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी, लेकिन इनमें मनीष सिसोदिया या किसी अन्य सरकारी कर्मचारी के घर टीम नहीं पहुंची थी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.