जोधपुर. जोधपुर शहर के सेंट्रल एकेडमी स्कूल में छात्रा से छेड़खानी का मामला बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर पाल रोड शाखा के बाहर स्टूडेंट ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया। स्टूडेंट का कहना था कि स्कूल मैनेजमेंट की ओर से जांच सही नहीं की गई। वहीं स्टूडेंट ने 12वीं के आरोपी स्टूडेंट मेहुल को स्कूल से निकालने का विरोध किया गया। इधर, इस मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस ने एक और स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। स्टूडेंट्स का कहना है कि मामला थाने में है लेकिन हम किसी का पक्ष नहीं ले रहे लेकिन स्कूल प्रशासन का रवैया सही नहीं। उन्होंने स्कूल स्तर पर स्टूडेंट के मामले की जांच सही नहीं की। इधर, स्कूल प्रशासन का कहना है कि बच्चे को स्कूल नहीं आने की हिदायत जुलाई में दे दी गई थी उसके भविष्य को देखते हुए उसका नाम स्कूल से नहीं हटाया गया है। गौरतलब है कि छेड़छाड़ के आरोपी 12वीं कक्षा के मेहुल ने दो दिन पहले खुद को निर्दोष बताते हुए वीडियो बनाया था। इस वीडियो में मेहुल ने स्कूल मैनेजमेंट समेत लड़की और उसके पिता समेत शास्त्री नगर थाना पुलिस के अधिकारियों पर भी आरोप लगाया था। मामला सामने आने के बाद स्टूडेंट को भी स्कूल से निकाल दिया गया था। शास्त्रीनगर थाना अधिकारी जोगेन्द्र सिंह ने आरोपी छात्र के दोस्त रोहित सिंह को भी गिरफ्तार किया । पीड़िता ने आरोप लगाए है कि उसे शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। स्कूल के बाहर प्रदर्शन करने वाले छात्र ललित शर्मा ने कहा कि स्कूल के इस छात्र की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। छात्र गलत है यह सही यह जांच में सामने आएगा। हमे नाराजगी स्कूल प्रशासन की है। वह हमारी बात नहीं सुन रहा। छात्र से फीस रेग्युलर ली जा रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.