रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। इस फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते में 300 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं इसने इंडिया में 169 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। ये फिल्म आलिया की पहली और रणबीर की तीसरी फिल्म है, जो 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है। 'ब्रह्मास्त्र' ने रिलीज के सातवें दिन इंडिया में सभी भाषाओं में 10 करोड़ की कमाई की, जिसमें हिंदी वर्जन की कुल कमाई 9 करोड़ है। वहीं इसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में फिल्म के कलेक्शन में 15-20% की गिरावट देखी जा रही है। 'ब्रह्मास्त्र' ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है। ये 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली 100वीं हिंदी फिल्म बन गई है। अब से करीब 15 साल पहले आमिर खान की फिल्म 'गजनी' ने इस क्लब में पहली बार एंट्री की थी। इसके बाद साल 2010 में सलमान खान की 'दबंग' और अजय देवगन की 'गोलमाल 3' भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी। 'ब्रह्मास्त्र' ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए 11 करोड़ की कमाई कर ली थी। जिसमें से अकेले हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की एडवांस कमाई की थी। एडवांस बुकिंग के मामले में इस फिल्म ने RRR और 'केजीएफ 2' को भी पीछे छोड़ दिया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.