सीकर. सीकर के रींगस इलाके की सरगोठ सहकारी समिति में करोड़ों रुपए के गबन का मामला सामने आया है। यह गबन समिति के ही व्यवस्थापक और सह व्यवस्थापक ने 2017 से 2019 के बीच किया। जिसका ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। मामले में अब समिति के अध्यक्ष ने दोनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। रींगस इलाके की सरगोठ ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र बेनीवाल ने बताया कि सहकारी समिति की समय-समय पर ऑडिट करवाई जाती है। 2017 से 2018 और 2018 से 2019 की ऑडिट में पता चला कि 2017 से 18 में करीब तीन करोड़ पचास लाख और 2018 से 2019 में एक करोड़ पांच लाख का गबन तत्कालीन व्यवस्थापक जगदीश प्रसाद कुमावत ने किया। साथ ही 2018 से 2019 के दौरान सहायक व्यवस्थापक के पद पर कार्यरत अजय कुमार ने 11 लाख 52 हजार रुपए का गबन किया है। जिन्होंने सहकारी समिति से खाद बीज और कीटनाशक बेच तो दिए, लेकिन उनकी बिक्री समिति में जमा नहीं करवाई। इसके अलावा जगदीश प्रसाद कुमावत ने जिन लोगों की एफडीआर नहीं थी उनके नाम एफडीआर करवा कर लोन जारी करवाकर राशि का भी गबन किया है। साथ ही अपने खर्चों का भुगतान भी सहकारी समिति के चेक के जरिए किया है। फिलहाल रींगस पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.