हिमाचल के चंबा जिले की डलहौजी विधानसभा सीट यहां की राजनीति में प्रमुख होने के साथ-साथ प्रमुख पर्यटन स्थल भी है. फिलहाल इस पर कांग्रेस का कब्जा है, लेकिन इस बार जनता ने क्या फैसला कर रहा है. यह 8 दिसंबर को पता चल जाएगा. बीजेपी के डीएस ठाकुर और कांग्रेस की आशा कुमारी के बीच यहां कड़ी टक्कर है. पिछली बार भी दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था. हालांकि उसमें आशा कुमारी ने जीत हासिल की थी. 2017 के चुनाव में डीएस ठाकुर यहां बीजेपी के टिकट पर उतरे थे और आशा कुमारी को कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि कांग्रेस की दिग्गज नेता आशा कुमारी जीत दर्ज करने में सफल रहीं थीं. हालांकि इस हार जीत का अंतर एक हजार वोट से भी कम रहा था.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.