इंदौर में 12वीं की एक स्टूडेंट ने गुरुद्वारे की छत से छलांग लगा दी। ऊंचाई से गिरने पर छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि लड़की का लिखा 4 लाइन का लेटर भी पुलिस ने बरामद किया है। हालांकि इसमें क्या लिखा है, ये अभी सामने नहीं आया है। इधर लड़की के परिजनों ने कूदने की बात से इंकार किया है। परिजनों का कहना है कि बच्ची का पैर फिसलने से हादसा हुआ। पुलिस खुदकुशी की कोशिश और पैर फिसलने से हादसा, इन दोनों ही बिंदुओं पर जांच में जुट गई है। पुलिस को छात्रा का बैग और आई कार्ड भी मिला है। पुलिस के मुताबिक घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे के लगभग की है। घटना इंदौर के राजवाड़ा के पास गुरुद्वारे की है। जहां तीसरी मंजिल से छात्रा नीचे कूद पड़ी। वह गुरुद्वारे के पीछे वाली गली में बिजली के तारों से टकराकर नीचे गिरी। ये घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। नाबालिग छात्रा जब नीचे गिरी तो वहां मौजूद दुकानदार और लोगों ने उसे उठाया। एंबुलेंस बुलवाकर उसे एमवाय अस्पताल भिजवाया। यहां से उसे पहले निजी मेडिकेयर अस्पताल ले जाया गया। फिर चोइथराम अस्पताल भेज दिया गया। छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। अभी वह ICU में भर्ती है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.