आपको बता दे की पीएम मोदी आज यानी 11 दिसंबर को गोवा के दौरे पर हैं। यहां वे 2,870 करोड़ रुपए की लागत से बने मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम वीडियो कॉन्फ्रांसिंग के जरिए 3 नेशनल आयुष इंस्टीट्यूट का इनोग्रेशन भी करेंगे। ये इंस्टीट्यूट के गोवा के साथ गाजियाबाद और दिल्ली में बनेंगे। गोवा में जिस एयरपोर्ट का उद्घाटन हो रहा है उसकी आधारशिला PM मोदी ने 13 नवंबर 2016 में रखी थी। यह गोवा में दूसरा हवाई अड्डा होगा। पहला एयरपोर्ट डाबोलिम में स्थित है। पहले फेज में एयरपोर्ट की डाबोलिम हवाई अड्डे की क्षमता सालाना 85 लाख पैसेंजर्स की है, लेकिन यहां कार्गो परिवहन की सुविधा नहीं है। जबकि नए एयरपोर्ट पर कार्गो की भी सुविधा होगी।
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी 9वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन सत्र को भी संबोधित करेंगे। आयुष मंत्रालय के मुताबिक तीनों इंस्टीट्यूट्स का उद्घाटन पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा कदम होगा। देश में PM नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से यानी साल 2014 से देश में एयरपोर्ट की संख्या 74 से दोगुनी होकर लगभग 140 या इससे ज्यादा हुई है। सरकार का टारगेट है कि अगले 5 सालों में देश में एयरपोर्ट की संख्या 220 से ज्यादा कर दी जाए ताकि न सिर्फ देश बल्कि विदेशों के साथ भी कनेक्टविटी मजबूत हो सके।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.