दिल्ली. नगर निगम चुनाव में BJP की हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। आदेश ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा सौंप दिया। नड्डा ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। फिलहाल, दिल्ली बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आदेश गुप्ता ने 8 दिसंबर की शाम को MCD (Municipal Corporation of Delhi) चुनाव के नतीजे आते ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा भेज दिया था। पार्टी में चर्चा के बाद रविवार को उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। आपको बता दे की बीजेपी ने एक लेटर जारी कर आदेश गुप्ता के इस्तीफे की जानकारी दी है। साथ ही, यह भी बताया कि वीरेंद्र सचदेवा को तत्काल प्रभाव से यह जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। अगला आदेश आने तक वीरेंद्र सचदेवा के पास प्रभार रहेगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.