गाजियाबाद. गाजियाबाद में BJP जनप्रतिनिधियों में गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। शिक्षक स्नातक MLC दिनेश गोयल ने लेटर जारी करके खुले तौर पर आरोप लगाया है कि सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के खिलाफ राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल और चार विधायक साजिश रच रहे हैं। ये वीके सिंह को गाजियाबाद से दूर रखना चाहते हैं, ताकि अनिल अग्रवाल अगले लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी मजबूत कर सकें। 17 दिसंबर को केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गाजियाबाद में DM ऑफिस पर भाजपाइयों ने बिलावल भुट्टो के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के बाद कई जनप्रतिनिधि MLC दिनेश गोयल के कार्यालय पर पहुंचे। वहां से एक प्रेस नोट जारी कर दिया। इस प्रेस नोट पर विधायक सुनील शर्मा, अजीतपाल त्यागी, अतुल गर्ग, नंदकिशोर गुर्जर और MLC दिनेश कुमार गोयल के हस्ताक्षर थे।जैसा प्रेस नोट में लिखा था... 'आज 17 दिसंबर को सांसद अनिल अग्रवाल एवं सभी विधायकों के बीच अनौपचारिक वार्ता में ये निर्णय लिया गया कि सभासद, पार्षद, चेयरमैन व अध्यक्ष के टिकटों के लिए जो भी आवेदन कर रहे हैं, इसमें कोई भी जनप्रतिनिधि अपने परिवार या अन्य सदस्यों को कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए मजबूर नहीं करेगा। अन्य सभी जनप्रतिनिधियों से भी ये अपेक्षा है कि वो कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान, स्वाभिमान सुरक्षित रखें और मर्यादित व्यवहार के चलते इस अनुशासन का पालन करें। कार्यकर्ताओं से भी अनुरोध है कि अपने स्वाभिमान की रक्षा करते हुए किसी भी जनप्रतिनिधि के पारिवारिक सदस्यों से न मिलें और न ही आवेदन दें।' गाजियाबाद के BJP विधायकों के आरोप हैं कि सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह उनके विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों में तो आते हैं, लेकिन विधायकों को ही नहीं बुलाते। इससे विधायकों की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ता है। ऐसे तमाम मौके आए जब मुख्य अतिथि सांसद थे और उस कार्यक्रम से क्षेत्रीय विधायक नदारद दिखे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.