दिल्ली. संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज भाजपा की संसदीय दल की मीटिंग होने जा रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंच गए हैं। मीटिंग में संसद में चल रही कार्यवाही पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले 14 दिसंबर को भाजपा की बैठक में PM मोदी के लिए लगातार 3 मिनट तक तालियां बजी थीं। ये स्वागत गुजरात में जीत के लिए किया गया था। इधर, संसद परिसर में आज सभी सांसदों के लंच की व्यवस्था केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की है। PM मोदी भी दोपहर के भोजन में भी शामिल होंगे। PM ने 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स घोषित किया है। इसी के तहत संसद में आज ज्वार, बाजरा और रागी से बने भोजन परोसे जाएंगे। अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में हुई झड़प का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार से संसद में बहस कराने की फिर से मांग की है। उन्होंने कहा कि PM मोदी देश को गुमराह कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि हमारे क्षेत्र में कोई निर्माण नहीं हुआ है, लेकिन सैटेलाइट्स की तस्वीरें बताती हैं कि चीनी सैनिकों ने डेपसांग और डेमचोक पर कब्जा कर लिया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.