पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को आधी रात के समय राजधानी में मछुआरों के लिए बनवाए गए मछली मार्केट का निरीक्षण करने पहुंचे। पटना के हड़ताली मोड़ के समीप निर्माणाधीन पुल के कराए मछली मार्केट में मछुआरों की दुकानें तोड़ी गई थीं। लेकिन अब उसी स्थान के पास नई जगह चिन्हित कर मछली मार्केट की पक्की दुकानें सरकार की ओर से तैयार करवायी गई हैं। मछली दुकानदारों को यहां पुनर्स्थापित किया गया है ताकि इनकी आजीविका पूर्व की भांति चलती रहे। तेजस्वी देर रात यहां पहुंचे और मछुआरे दुकानदारों से पूछा- 'अब खुश हैं ना! पहले कोई पूछबो करता था!' औचक निरीक्षण के क्रम में ठेला आदि चलाने वालों ने तेजस्वी यादव से मांग की कि रात में सड़क किनारे रहने में काफी दिक्कत होती है। तेजस्वी यादव ने अपने रणनीतिकार संजय यादव से कहा फोन लगाइए। संजय यादव ने अफसर को फोन लगाया। तेजस्वी ने निर्देश दिया कि मछली मार्केट विश्वशरैया भवन व अटल पथ के पास 50 लोगों के लिए अस्थायी आश्रम ठंड तक के लिए बनवा दें, ताकि लोगों को रात में ठंड का सामना नहीं करना पड़े। तेजस्वी ने अफसर से कहा कि लोगों का कहना है कि ईको पार्क के पास वाला अस्थायी आश्रम भरा हुआ रहता है इसलिए वहां रहने के लिए जगह नहीं मिल रही है। इसलिए यहां नया अस्थायी आश्रम लोगों के लिए बनवायी जाए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.