गाजियाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' के 96वें एपिसोड को सुनने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गाजियाबाद के ITS कॉलेज में पहुंचे। नड्डा ने यहां बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष समेत शहर के कार्यकर्ताओं संग 'मन की बात' सुनी। उन्होंने प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करके राजनीति से इतर सामाजिक दृष्टिकोण भी अपनाने की अपील की। समारोह में जेपी नड्डा ने कहा, '3 अक्तूबर 2014 को 'मन की बात' का पहला एपिसोड आया। आज ये 96वां एपिसोड था। सब लोग एकाग्र चित्त होकर ये कार्यक्रम सुन रहे थे। ये दर्शाता है कि पिछले 95 एपिसोड में भी इसकी रोचकता, प्रासंगिकता और तात्पर्य आज भी जनता के मन को भा रहा है। इसकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि एक राजनैतिक व्यक्ति जो भारत का पॉल्टिकल एग्जीक्यूटिव चीफ हो, उन्होंने आज तक 96 एपिसोड में कभी इस मंच का राजनैतिक उपयोग नहीं किया। हमेशा गैर राजनीतिक विषयों पर बात रखी। इस कार्यक्रम की यही खूबसूरती है। हमें इसकी गहराई समझने की आवश्यकता है। पीएम ने समाज और देश को खड़ा करने की बात की, ये उनकी दूरदृष्टि है। इसलिए हमारा दृष्टिकोण भी सिर्फ राजनैतिक नहीं रहना चाहिए। हमारा दृष्टिकोण सामाजिक, प्रासंगिक, सेवाभाव और समाज के मुद्दों से जुड़ा हो। युवाओं के साथ जुड़कर नए भारत का निर्माण करने वाला दृष्टिकोण हो।' इस दौरान जेपी नड्डा ने महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, मंडल अध्यक्ष नीरज वर्मा और बूथ अध्यक्ष मनोज पाल को मंच पर बुलाया और फोटो सेशन कराया। जेपी नड्डा ने कहा कि 12 घंटे के शॉर्ट नोटिस पर यहां की टीम ने शानदार कार्यक्रम आयोजित किया है। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, गाजियाबाद सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, MLC दिनेश गोयल, भाजपा के प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि समेत सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.