श्रीनगर. कश्मीर में आतंकियों को खत्म करने के लिए सेना का अभियान जारी है। साल 2022 में कश्मीर में 93 मुठभेड़ हुई, जिनमें सुरक्षाबलों ने 172 आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में 42 विदेशी थे। वहीं, आतंकवादियों ने इस साल 29 नागरिकों की हत्या कर दी, जिनमें से 3 कश्मीरी पंडित थे। ADGP विजय कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों में सबसे ज्यादा 108 दहशतगर्द प्रतिबंधित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट/ लश्कर-ए-तैयबा के थे। वहीं, जैश-ए-मोहम्मद के 35, हिजबुल-मुजाहिदीन के 22, अल-बद्र के 4 और अंसार गजवत उल-हिंद के 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों में ढेर किया है।ADGP ने बताया कि कश्मीर में इस साल कोई हड़ताल नहीं हुई। न ही हिंसा और खासतौर पर सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी को कोई घटना सामने नहीं आई। 2022 में कश्मीर में इंटरनेट बंद नहीं हुआ और न ही किसी आतंकवादी का अंतिम संस्कार से जुड़ा कोई मामला सामने आया है। घाटी में अब हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ फारूक नल्ली और लश्कर कमांडर रियाज सेत्री को छोड़कर आतंकी संगठनों के सभी प्रमुख और शीर्ष कमांडर बेअसर हो गए हैं। आपको बता दे की आतंकियों ने इन साल कश्मीर में 29 लोगों की हत्या की है। जिसमें 21 स्थानीय और 8 प्रवासी मजदूर थे। स्थानीय लोगों में 3 कश्मीरी पंडित और 15 मुस्लिम थे। आतंकियों के साथ मुठभेड़ों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 14 जवानों सहित 26 सुरक्षाबलों के जवान शहीद हुए हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.