राजस्थान. राजस्थान मे कड़ाके की ठंड पड़ने का असर फसलों पर पड़ा है । सूबे मे सारसो की फसल का काफी नुकसान हुआ हुआ । किसान अपनी फसलों पर हल चलाने लगे है। सूबे मे चने के फसलों को भी नुकसान पहुंचा है ।
राजस्थान के किसानों पर शीतलहरी ने जमकर कहर बरसाया है । राजस्थान के झुझनुं जिले मे पाले और शीतलहरी से किसानों की 80 फीसदी तक फसल खराब हो गयी है ।
आलम यह है की किसान पाले से नष्ट हो चुकी सारसो की फसलों को ट्रकटेरों से नष्ट कर रहे है । किसानों का कहना है की मौसम की सर्वधिक मार सरसों की फसलों पर पड़ रही है । लेकिन चना और सरसों को भी काफी नुकसान हुआ है ।
किसानोंका कहना है कि अब फसल कि मेहनत और मजदूरी लगाने का कोई फाइदा नहीं होने वाला है । सरसों के अलावा बारानी चने कि फसल को भी 30 फीसदी तक का नुकसान पोहचा है । पाले कि वजह से पोधे काले पड़ गए है । इसी तरह बेंगन , आलू, टमाटर , मटर ,और मेथी कि सब्जियों को भी काफी नुकसान हुआ है । सेवानिर्वित कृषि वैज्ञानिक डॉ । हनुमान प्रसाद ने बताया कि पाला पड़ने से रबी ली फसल को नुकसान हुआ है । सरसों कि फसल को 80 फीसदी तक नुकसान पोहचा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.