जयपुर . वन विभाग की लापरवाही के कारण जयपुर में एक लेपर्ड ने मासूम की जान ले ली। घर में मां के पास खेलते बच्चे को लेपर्ड मुंह में दबोच कर भाग गया। मां रोती-पुकारती उसके पीछे दौड़ती रही, लेकिन बच्चे को बचा नहीं सकी।घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है और लोगों में विभाग के प्रति नाराजगी है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि- कर्मचारियों की हड़ताल है इसलिए मैन ईटर बन चुके लेपर्ड को पकड़ा नहीं जा सकता है।मामला जयपुर के नजदीक जमवारामगढ़ इलाके का शुक्रवार शाम का है। यहां के वासना गांव के रहने वाले बलराम ने बताया कि उनका बेटा कार्तिक (1.5) घर के आंगन में खेल रहा था। पास ही उसकी मां काम कर रही थी।बलराम ने बताया कि ग्रामीणों की भीड़ को देख लेपर्ड ने बच्चे को जंगल में छोड़ दिया। तब तक लेपर्ड बच्चे को बुरी तरह से जख्मी कर चुका था। मासूम को कूकस (जयपुर) के पास निम्स हॉस्पिटल लेकर आए। यहां से उसे जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में रेफर किया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।इसी दौरान दबे पांव घर में घुसा लेपर्ड उसके बेटे को लेकर भाग गया। बच्चे की चीख सुनकर मां उसके पीछे रोती-चिल्लाती दौड़ी। गांववाले भी शोर सुनकर लेपर्ड के पीछे भागे, लेकिन तब तक वह जंगल में घुस गया था और बच्चे को बुरी तरह घायल कर दिया था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.