जयपुर
उद्योगपति गौतम अडानी के मुद्दे पर संसद से लेकर सड़क तक घमासान मचा हुआ है. जयपुर में भी रविवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने आप नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हल्का लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया. जिसमें कई कार्यकर्ताओं को चोट भी आई.
आम आदमी पार्टी के राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा के नेतृत्व में बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने को लेकर कूच किया लेकिन उससे पहले ही सहकार मार्ग पर कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया. जहां पुलिस और कार्यकर्ताओ के बीच समझकर बहस हुई जिसके बाद तनाव बढ़ गया और पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी.
चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने अपने दोस्त मित्र अडानी को फायदा पहुंचाने का काम किया है जो एक बहुत बड़ा घोटाला है. छोटी-छोटी बातों पर विपक्षी नेताओं पर सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी की रेड हो जाती है. लेकिन इस घोटाले पर मोदी सरकार ने चुप्पी साध रखी है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी राजस्थान के कार्यकर्ता आप कार्यालय पर इकट्ठा होकर पैदल मार्च कर बीजेपी के मुख्यालय तक जा रहें थे लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर उनकी आवाज को कुचलने का काम किया है.
गौरतलब है कि अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट सामने आने के बाद संसद में विपक्ष पिछले कई दिनों से इस मामले की जांच के लिए जेपीसी गठन की मांग कर रहा है. वहीं संसद के बाहर भी विपक्षी नेता मोदी सरकार को घेर रहे हैं. साथ ही सरकार ने अब तक इस मसले को निजी मुद्दा बताते हुए विपक्ष की इस मांग को खारिज कर दिया है. इधर जयपुर में कांग्रेस के एलआईसी कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद अब आम आदमी पार्टी भी सक्रिय हुई है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.