जयपुर . एवरेस्ट मोशन पिक्चर्स बेनर तले बनी फिल्म रामगंज का मूहर्त 2019 में किया गया था, लेकिन कोविड के आने से 2 वर्ष तक फिल्म का शूट नही कर सके थे। इससे बनाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। 2022 में फिल्म फिर से रीशूट कर मुम्बई में 27 जनवरी 2023 को एक थिएटर पर रिलीज किया गया और अब इसे यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को लेकर जिस तरह का रेस्पॉन्स देखने को मिला, वह सभी कलाकारों के लिए बहुत खास है। यह कहना है, फिल्म डायरेक्टर फिरोज मिर्जा का। फिल्म की सक्सेस को जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में बने पधारो सा में सेलिब्रेट किया गया। फिरोज ने बताया कि जयपुर के रामगंज पर बनी फिल्म ने मुंबई चित्र नगरी में राजस्थान को बड़े पर्दे पर प्रेजेंट किया। जयपुर थिएटर के कलाकारो ने फिल्म में अभिनय किया है । फिल्म के प्रोड्यूसर, लेखक, निर्देशक फिरोज मिर्जा है। फिल्म की शूटिंग जयपुर के रामगंज इलाके में हुई है, फिल्म एक ऐसी लड़की के इर्द गिर्द घूमती है, जो आईएएस बनना चाहती है। अंत में चह आईएएस बन कर ही घर लौटती है। फिल्म में मुख्य भूमिका में डॉ. बुलबुल नायक, मनन आसुदानी, करण सिंह है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.