जयपुर. सर्द सुबह रामनिवास बाग पर जुटे करीब एक हजार डॉक्टर्स ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के 75 साल पूरे होने का जश्न साइक्लिंग करके मनाया। मौका था, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन में आयोजित हुई साइकिल रैली 'साइकलोथॉन' और वॉकाथॉन' का, जिसमें करीब एक हजार डॉक्टर्स ने वॉकिंग और साइक्लिंग कर जयपुर को हेल्दी लाइफ का संदेश दिया। राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल की अध्यक्ष कृष्ण पूनिया ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन के आयोजन सचिव डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि रामनिवास बाग के गेट नं. 5 से शुरू हुई यह रैली तीन कैटेगिरी में हुई। पहली कैटिगिरी तीन किमी की थी जिसमें प्रतिभागियों को मोतीडूंगरी मंदिर चौराहे से यूटर्न लेकर आना था। दूसरी कैटिगिरी में गांधी सर्किल से टर्न लेकर पांच किमी और तीसरी कैटिगिरी में जवाहर सर्किल से टर्न लेकर 19 किमी का फैसला तय करना था। डॉ. अमिताभ दुबे और डॉ. संजय जैन मुख्य अतिथि का स्वागत किया। फ्लैग ऑफ के दौरान डॉ. कृष्ण पूनिया ने कहा कि इस तरह की एक्टिविटीज से लोगों में अपने स्वास्थ को लेकर जागरूकता बढ़ती है। डॉक्टर्स तो हमेशा ही लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए प्रयासरत रहते हैं। डॉ. आईडी गुप्ता ने लकी ड्रा विजेताओं को पुरस्कृत किया।
ढोल की ताल पर खूब किया डांस
'साइकलोथॉन' के संयोजक डॉ. लोकेंद्र शर्मा, डॉ. अनिल यादव और डॉ. सोहन शर्मा ने बताया कि 'साइकलोथॉन' की थीम हैप्पी हार्टी एंड हेल्थी लाइफ था। रैली से पहले कई तरह की फन एक्टिविटीज भी की गईं। सभी एलुमिनाई प्रतिभागियों ने प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन की टीशर्ट पहनकर एसएमएस मेडिकल कॉलेज को अपना प्राइड बताया। डॉक्टर्स ने ढोल की ताल पर जमकर डांस किया। इस अवसर पर डॉ. एसके कौशिक, डॉ. तरुण पाटनी, डॉ. राकेश पूनिया, डॉ. मोहनीश ग्रोवर, डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, डॉ. अनुराग धाकड़, डॉ. राजवेंद्र चौधरी, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. सरिता चौधरी, डॉ. दिनेश गौतम, डॉ. प्रदीप मीणा आदि चिकित्साकर्मियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.