Download App Now Register Now

कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने योग गुरु बाबा रामदेव के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया

कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने योग गुरु बाबा रामदेव के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि- एक वो 'पौने दो आंख वाला बाबा' था, जो 30 रुपए में पेट्रोल-डीजल बेचने का दावा करता था। अब उस बाबा का पता नहीं है कहां गया? खुद की आंख का इलाज नहीं हुआ और पूरी जनता को बेवकूफ बना रहा है कि आप ऐसे योग करो, ऐसे पेट फुलाओ, यह करो।

ऐसे काम कर रहे हैं। इन बीजेपी वालों ने ऐसे लोगों का पूरा जाल बिछा रखा है। कभी ये कोई बाबा को ले आएंगे। कोई ड्रामा करेगा। कोई गाय और कोई भगवान को राजनीति में ले आएगा।

मलिंगा ने मंगलवार को विधानसभा में बजट पर बहस के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए ये बातें कहीं। बाड़ी (धौलपुर) से विधायक मलिंगा बोले- 'क्या आप ही भगवान के भक्त हैं, और कोई नहीं है। आपके कोई भगवान को खरीद रखा है क्या, केवल आप ही पूजा-पाठ करते हैं क्या? पूजा-पाठ हम भी करते हैं।

आपके दल में रहेगा तो वह हिंदू और दूसरे दल में है तो मुस्लिम हो जाएगा। दूसरी पार्टी वाला हिंदू नहीं है? बीजेपी ने क्या भगवान और हिंदू का ठेका ले रखा है? आपने कोई टेंडर ले रखा है क्या, बीजेपी में रहेगा वही हिंदू है। आपसे सर्टिफिकेट लेने की जरूरत है क्या?'

 

राजस्व मंत्री ने BJP MLA से कहा- कांग्रेस में आइए

इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान विधायकों के सवालों पर कई मंत्री भी घिरते दिखे। सदन में गर्मा गर्मी रही। मंत्री रामलाल जाट ने सवाल के जवाब के दौरान बीजेपी विधायक अभिनेश महर्षि को कांग्रेस जॉइन करने का ऑफर दे दिया। इस पर महर्षि ने कड़ी आपत्ति जताई।

दरअसल, नए तहसील बनाने से जुड़े सवाल पर राजस्व मंत्री रामलाल जाट के जवाब पर बीजेपी विधायक अभिनेश महर्षि ने आपत्ति जताई।

राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा- इनके क्षेत्र चूरू की उप तहसील राजलदेसर को तहसील में क्रमोन्नत करने की घोषणा की है, इसे पूरा किया जा रहा है।

अप्रैल से घोषणाएं लागू होंगी। विधायक को शंका है, तो पुराना रिकॉर्ड देख लीजिए। मंत्री जाट ने महर्षि से कहा- आपको तो वापस कांग्रेस में आकर जीतकर आना चाहिए।

मंत्री के जवाब पर रतनगढ़ (चूरू) से बीजेपी विधायक महर्षि ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे कहां रहना है, इस बात की चिंता आप मत कीजिए। मैं बीजेपी में रहूंगा,कांग्रेस के छक्के छुड़ाऊंगा। सभापति ने मंत्री के जवाब के बाद महर्षि को आगे बोलने की अनुमति नहीं दी।

 

मंत्री विश्वेंद्र बोले- डिनर पर घर आएं, जिस अफसर की गलती होगी उसे सजा दूंगा

उदयपुर में पर्यटन विकास कोष से महाराणा प्रताप से जुड़े ऐतिहासिक स्थानों के विकास की धीमी गति पर उदयपुर के मावली से बीजेपी विधायक धर्मनारायण जोशी ने सवाल उठाए।

पर्यटन मंत्री विश्वेंद सिंह ने कहा- 2021-22 के बजट में पर्यटन विकास कोष में 500 करोड़ रुपए के प्रावधान की घोषणा की गई थी, जिसे 2022-23 के बजट में बढ़ाते हुए 1000 करोड़ करने की घोषणा की गई है।

धर्मनारायण जोशी ने कहा कि जवाब में जो आंकड़े बताए हैं, उससे साफ है कि ​काम की गति बहुत लचर है, गुमराह करने वाला जवाब दिया है, ऐसे अफसरों पर कार्रवाई हो।

 

राठौड़ बोले- डिनर नहीं, जवाब दीजिए

मंत्री विश्वेंद्र ने कहा- गुमराह कौन किसको कर रहा है, यह तो आप एमएलए साहब मेरे घर पधारिए। चाय पर या डिनर पर आइए, आप बता देना, जिसकी गलती होगी उसे आपके सामने सजा दूंगा।

डिनर ऑफर कर रहा हूं, केवल खाना नहीं, राजेंद्र राठौड़ वाला डिनर। इस पर सभापति राजेंद्र पारीक ने दखल देते हुए कहा कि विधायक ने देरी का कारण पूछा है?

मंत्री ने कहा कि दो साल कोविड में खराब हो गए। पहले यह काम देवस्थान विभाग के पास था, अब यह काम पीडब्ल्यूडी और यूडीएच के पास है।

दोनों ही विभाग मेरे पास नहीं हैं। इस पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि डिनर,लंच से काम नहीं चलेगा, सवाल का जवाब दीजिए, मंत्रिमंडल की सामूहिक जिम्मेदारी होती है, आपके पास विभाग नहीं होने का क्या तुक है। इसके जवाब में मंत्री ने कहा- क्या उत्तर चाहते हो, आप जैसा चाहें वैसा जवाब दे देता हूं।

वन मंत्री ने कहा- फॉरेस्ट की जमीन को आवासीय में कन्वर्ट नहीं कर सकते
लाडपुरा (कोटा) से बीजेपी विधायक कल्पना देवी ने कोटा के केवल नगर और लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र में वन भूमि की जमीन पर बसे लोगों को हो रही दिक्कतों पर सवाल उठाए।

वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि फॉरेस्ट की जमीन को आवासीय उपयोग के लिए कंवर्ट नहीं किया जा सकता।

नई गाइडलाइन में साफ लिखा है वन विभाग की जमीन को आवासीय काम में कंवर्जन की अनुमति नहीं दी जा सकती। कोटा के केवल नगर सहित कई इलाकों में वन भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है।

कल्पना देवी बोलीं- आजादी से पहले बसे लोग अतिक्रमण करने वाले कैसे?

मंत्री के जवाब पर सवाल उठाते हुए कल्पना देवी ने कहा कि आजादी से पहले लोग इस जगह पर रह रहे हैं, ये अतिक्रमण करने वाले कैसे हो गए?

यहां पर कारखाने लगे हुए हैं, लोग रह रहे हैं। वन मंत्री ने कहा कि जमीन वन विभाग के नाम है, वन विभाग की जमीन पर कोई है तो उसे हम अतिक्रमण करने वाला ही मानेंगे।

कल्पना देवी ने कहा कि इस इलाके में एक साल पहले तक पीएम आवास बन रहे थे। जब यह वन क्षेत्र था तो साल भर पहले तक पीएम आवास योजना के घर बनाने की मंजूरी कैसे दे रहे थे और अब साल भर से बंद क्यों कर दिया?

गांव पहले बसा हुआ था, वन विभाग तो बाद में आया है। सभापति ने इस मामले में दखल देते हुए कहा कि मंत्री ने साफ जवाब दे दिया है कि वन भूमि को आवासीय में कंवर्ट करने का प्रावधान नहीं है, इसके बाद क्या रह जाता है?

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |