जयपुर . शिक्षा विभाग ने 21 हजार नए पदों की भर्ती की तैयारी है, लेकिन इनमें कला शिक्षक भर्ती का एक भी पद शामिल नहीं है। इसको लेकर कला शिक्षकों का कहना है कि कला शिक्षकों की भर्ती का मामला विभाग की फाइलों में दबा है। करीब ढ़ाई साल पहले ही निदेशालय ने कला शिक्षकों के पदों पर भर्ती को लेकर सरकार को पत्र भेजा था, लेकिन यह आज तक फाइलों से बाहर नहीं आया। कला शिक्षकों के पदों पर करीब 30 साल पहले भर्ती की गई थी।
इसके बाद से आज तक कोई भर्ती नहीं हुई। कला विषय की पढ़ाई करने वाले शिक्षक बनने के इंतजार में ही ओवर एज हो रहे हैं। मामले के अनुसार प्रदेश में राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को अनिवार्य कला शिक्षा विषय के शिक्षण के लिए पृथक से भर्ती करने के लिए तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने उपशासन सचिव शिक्षा ग्रुप 1 को 17 जुलाई 2020 में फाइल भेजी थी। लेकिन आज लगभग ढाई वर्ष से अधिक समय हो गया, लेकिन कला शिक्षकों की पृथक से भर्ती नहीं होने कारण राजकीय विद्यालयों अध्ययनरत बच्चों को कला शिक्षा विषय के शिक्षण से वंचित रहना पढ़ रहा है। बच्चों को कला शिक्षा चित्रकला, संगीत के शिक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.