जयपुर . जयपुर में एसएमएस हॉस्पिटल की प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन के मौके पर खेले जा रहे डॉक्टरों के क्रिकेट मैच में एक डॉक्टर की खेलते समय डेथ हो गई। बताया जा रहा है कि खेल मैदान पर खेलने के दौरान उनके सीने में तेज दर्द होने के बाद वे गिर गए, जिसके बाद उन्हें एसएमएस हॉस्पिटल की इमरजेंसी में लाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी डेथ हो गई।
डॉक्टर अरूण गर्ग जनरल फिजिशियन थे और आदर्श नगर स्थित निजी हॉस्पिटल में सेवाएं देते थे। आज दोपहर करीब साढ़े 3 बजे एसएमएस मेडिकल कॉलेज के क्रिकेट ग्राउण्ड में क्रिकेट पर फिल्डिंग करने के दाैरान उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई। इस दौरान दूसरे डॉक्टर्स भी वहीं मौजूद थे, जिन्होंने पहले तो मौके पर उन्हें संभाला और सीपीआर देने का प्रयास किया।
उसके बाद भी जब उनकी शरीर पर कोई असर नहीं दिखा तो डॉक्टर उन्हें वहां से पास स्थित एसएमएस हॉस्पिटल की इमरजेंसी में लेकर गए, जहां पहुंचने पर जब डॉक्टर गर्ग की जांच की तो उनकी डेथ हो चुकी थी। एसएमएस हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक गर्ग को कार्डिय अरेस्ट आया है। जिसके कारण उनकी जल्दी मौत हो गई। डॉक्टर गर्ग का आदर्श नगर में केयरवैल नाम से हॉस्पिटल है। उनकी पत्नी भी डॉक्टर है और उनके दो बच्चे है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.