जयपुर . फुलेरा दूज के अबूझ सावे पर होने वाले गुर्जर समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 27 जाेड़े सात फेरे लेंगे। यह 19वां विवाह समाराेह दशहरा मैदान, आदर्श नगर में हाेगा। नव वर-वधुओं काे गृहस्थ जीवन बसाने के लिए समाज के भामाशाह उपहार देंगे। इस आयाेजन के लिए गुर्जर समाज की सामूहिक विवाह आयोजन समिति भी बनी हुई है, जिसमें पदाधिकारी भी 11 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक का सहयाेग कर रहे हैं। पहले विवाह सम्मेलन के दाैरान समिति में केवल 100 लाेग थे। अब 4500 से अधिक सदस्य सक्रिय हैं। समिति पदाधिकारियाें का कहना है कि समाराेह में 10 हजार से अधिक लाेग शामिल हाेंगे।
गुजरात से भी आएगा दूल्हा
सामूहिक विवाह आयोजन समिति गुर्जर समाज जयपुर के अध्यक्ष गोविंद नारायण हांकला ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए 27 जोड़ों ने समिति में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। इनमें बूंदी, काेटा, टाेंक, सवाईमाधाेपुर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर के युवक-युवतियां शामिल हैं। अहमदाबाद, गुजरात से भी एक दूल्हा शामिल होगा।
सम्मेलन में बेटियाें काे देंगे साेने-चांदी के आभूषण
समिति के प्रचार मंत्री एवं मुख्य प्रवक्ता नवरत्न गुर्जर बारवाल ने बताया कि बेटियाें काे साेने-चांदी के आभूषण दिए जाएंगे। उपहार स्वरूप 40 बर्तन, सिलाई मशीन, अलमारी, कूलर, एलईडी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, परंपरा के अनुसार काशी की थाली सहित अन्य सामान देंगे। सम्मेलन में वर-वधु अपने रिश्तेदाराें व मित्राें काे भी आमंत्रित कर सकते हैं।
सामाजिक सराेकार : बेटी की शादी में गरीब परिवारों की 5 बेटियाें का निकाह करवाया
समाजसेवी पप्पू कुरैशी ने अपनी बेटी की शादी में गरीब परिवाराें की अन्य बेटियां का भी निकाह करवाकर सामाजिक सराेकार की नई मिसाल पेश की है। कुरैशी ने दस दिन पहले ही तैयारियां शुरू कर दी थी और विद्याधर नगर स्टेडियम में 10 हजार लाेगाें की माैजूदगी में बेटियाें का निकाह संपन्न करवाया। पांचाें बेटियां जयपुर की रहने वाली हैं। इनमें से 4 बेटियाें से सिर से पिता का साया उठ चुका है।
एक बेटी के पिता अस्पताल में बीमारी से जूझ रहे हैं। कुरैशी ने बेटी साजिदा कुरैशी का निकाह दीनी तब्लीगी इज्तिमे में करवाया था। गुरुवार काे विद्याधर नगर स्टेडियम में रिसेप्शन का आयाेजन हुआ, जिसमें गरीब और जरूरतमंदाें परिवाराें की बेटियाें की शादी करवाई। समाजसेवी कुरैशी का कहना है कि बेटी काे शादी के उपहार के बारे में इच्छा पूछी ताे उसने यही कहा है कि मेरी शादी में अनाथ अाैर जरूरतमंद परिवाराें की बेटियाें की भी शादी करवाई जाए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.