उदयपुर पिछले तीन दिन इंडियन क्रिकेट टीम (टी-20) के कैप्टन हार्दिक पंड्या और वाइफ नताशा की रॉयल वेडिंग का गवाह बना। शादी इसलिए भी खास रही, क्योंकि हार्दिक और नताशा ने हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति रिवाजों से शादी की। 14 फरवरी को वैलेंटाइन के मौके पर क्रिश्चियन धर्म के मुताबिक शादी की कस्में लीं। फिर 15 को हिंदू धर्म के रीति रिवाजों के अनुसार सात फेरे लिए।
क्रिश्चियन वेडिंग पूरी तरह से व्हाइट थीम पर हुई। वहीं, इंडियन वैडिंग में नताशा हर रस्म में अलग-अलग कपड़ों में नजर आए। वरमाला के वक्त नताशा ने गोल्डन लहंगा पहना। वहीं, फेरों के वक्त लाल साड़ी में नजर आई। हार्दिक सफेद रंग की शेरवानी में दिखे।
इस दौरान वरमाला के लिए नताशा लाल रंग के घूंघट में स्टेज तक पहुंची, जिसे देख हार्दिक स्टेज पर डांस करने लगे। विंटेज कार में बारात निकाली गई। बारात में खुद हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुनाल पंड्या ने जमकर डांस किया। डीजे साउंड पर दोनों भाई जमकर थिरके। इसके बाद हिंदू पंरपरा के अनुसार बुधवार रात करीब 7:45 बजे कपल ने सात फेरे लिए। अग्नि के समक्ष विधि-विधान से सारी रस्में निभाईं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.