पधारो म्हारे देस...। पावणों की आवभगत में जिस तरह से राजस्थान की संस्कृति सबसे ज्यादा समृद्ध मानी जाती है, वैसी ही संस्कृति का प्रभाव छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में दिखाई देने वाला है। यह अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक होगा। इसमें देशभर से 12 हजार से अधिक कांग्रेस पदाधिकारी शामिल होंगे। राजस्थान से भी बड़ी संख्या में पदाधिकारी शामिल होंगे,जिनके लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
राजस्थान के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं में भी लगाया जा रहा है, ताकि मेहमानों की नवाजी में कोई कमी नहीं आए। माना जा रहा है कि भोजन, ठहरने और आवभगत में यह अधिवेशन अब तक का सबसे महत्वपूर्ण अधिवेशन होगा। छत्तीसगढ़ की प्रभारी शैलजा के साथ असल में राजस्थान के विजय जांगिड़ को सहप्रभारी बनाया गया है। वे पूरी तरह अधिवेशन की तैयारियों में जुटे हैं। ऐसे में न केवल राजस्थान से जाने वाले पदाधिकारियों के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं, बल्कि राजस्थान की समृद्ध परंपरा की झलक भी वहां दिखाई दे, इस बात का ख्याल रखा जा रहा है। विजय जांगिड़ ने बताया कि यहां आने वाले हर स्तर के पदाधिकारी हमारी जिम्मेदारी हैं, इसलिए हर किसी के साथ वीवीआईपी ट्रीटमेंट होगा।
शहीद वीर नारायण अधिवेशन स्थल, 12 हजार एक साथ बैठ सकेंगे
मेला ग्राउंड नवा रायपुर में अधिवेशन स्थल का नाम शहीद वीर नारायण के नाम से दिया गया है। इसमें एक विशाल डोम बनाया जा रहा है, जिसमें सभी 12 हजार से अधिक पदाधिकारियों के एक साथ बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा अलग-अलग कमेटियों के लिए 10 से 12 छोटे मीटिंग हॉल तैयार किए जा रहे हैं। ये सभी हॉल छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति की छटा को प्रदर्शित करने वाले होंगे।
2 लाख लोगों की जनसभा भी :
अधिवेशन के अंतिम दिन आमसभा होगी। इसमें 2 लाख से अधिक लोगों को लाने का टारगेट दिया है। यह आमसभा रायपुर के एग्रीकल्चर कॉलेज के सामने मैदान में होगी। अधिवेशन के पहले दिन 24 फरवरी को कांग्रेस की कई कमेटियों की बैठकें होंगी। इसी दिन स्टीयरिंग कमेटी की बैठक भी होगी। 25 फरवरी को प्रस्ताव पेश होंगे। 26 को जनसभा होगी। देशभर के सभी पदाधिकारी 25-26 को मौजूद रहेंगे।
भाेजन, आवास और परिवहन का विशेष इंतजाम
सहप्रभारी जांगिड़ ने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति से संपन्न भोजन की व्यवस्थाएं रखने का प्रयास किया जा रहा है। भोजन के लिए चार डोम अलग से बनाए जा रहे हैं। देशभर से आने वाले पदाधिकारियों व अन्य मेहमानों के लिए वेन्यू व आवास तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है, जिनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता वॉलेंटियर के रूप में मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ में होटलों की संख्या कम है, ऐसे में होटलों के अलावा, निजी मकानों, खाली फ्लैट्स व गेस्ट हाउस में व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.