सवाई माधोपुर में निजामुद्दीन-बांद्रा एक्सप्रेस (12248) में शनिवार देर शाम एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात ट्रेन के सवाई माधोपुर पहुंचने पर राजकीय रेलवे पुलिस GRP (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) ने शव को उतारा। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल पहुंचाया है। फिलहाल GRP पुलिस मामले की जांच कर रही है।
GRP सवाई माधोपुर थानाधिकार धर्मसिंह ने बताया कि मजदूर जैसे दिखने वाले युवक ने फांसी J-C कोच के शौचालय में लगाई है। साफी का फंदा बनाकर युवक उस पर लटक गया। जिससे युवक की मौत हो गई। कोच के शौचालय में सुसाइड की सूचना पर कोच में हड़कंप मच गया। ट्रेन स्टॉफ ने मामले की सूचना तुरंत कोटा कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद ट्रेन को गंगापुर में रुकवाया गया। मामले की जांच के बाद जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में कर ट्रेन को सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया। ट्रेन के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर GRP पुलिस सवाई माधोपुर ने शव को ट्रेन से उतारा। जिसके बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
GRP पुलिस को शव की तलाशी के दौरान उसके पास हजरत निजामुद्दीन से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी का टिकट मिला है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक गलत ट्रेन में बैठ गया और सुसाइड कर लिया। मृतक की तलाशी के दौरान उसके पास एक आधार कार्ड मिला है। जिसमें फोटो साफ नहीं होने से मृतक की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। आधार कार्ड में संतोष कुमार पुत्र दुर्गई निवासी खजरी टीकमगढ़ मध्य प्रदेश लिखा हुआ है। फिलहाल GRP पुलिस शव की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.