जयपुर. राजस्थान के चर्चित RPSC पेपर लीक मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. काफी समय से फरार आरपीएससी पेपर लीक प्रकरण का मास्टरमाइंड और 1 लाख रुपए के इनामी आरोपी भूपेंद्र सारण को जयपुर में करणी विहार थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. पुलिस के द्वारा भूपेंद्र सारण से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने फर्जी डिग्री बनाने वाले एक शातिर सरगना सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
करणी विहार थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के कब्जे से राजस्थान के अलावा विभिन्न राज्यों में स्थित 50 से ज्यादा नामी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की 4000 से ज्यादा फर्जी डिग्रियां व फर्जी सत्यापन के लिए बना रखे विभिन्न संस्थानों के लेटरपैड मिले हैं. इसके अलावा डिग्री छापने के उपकरण व सील मोहर भी पुलिस ने बरामद की है. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के चलते फर्जीवाड़े की दुनिया खड़ी करने वाला शातिर मास्टरमाइंड पकड़ा गया जिस पर 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.