Download App Now Register Now

RAJASTHAN POLITICS: प्रेस कांफ्रेंस में BJP और पीएम मोदी पर बरसें सीएम गहलोत, चुनाव आयोग से कर डाली ये बड़ी मांग

जयपुर (संदीप अग्रवाल): कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला गर्माता जा रहा है। इसी मामले में सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार, बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोला है। गहलोत ने कर्नाटक में बजरंगबली का मुद्दा बनाए जाने पर कहा कि चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव प्रचार पर रोक लगा देनी चाहिए। कोई धार्मिक हिसाब से चुनाव में बात करे तो उसके प्रचार पर रोक लगा देनी चाहिए, यह कानून में प्रावधान है। 

पीएम मोदी से चुनाव आयोग नहीं मांग रहा जवाब
जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर प्रेस वार्ता के दौरान सीएम गहलोत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि भैरों सिंह शेखावत एक बार गंगानगर और बाली से चुनाव में खड़े हुए थे। शेखावत गंगानगर में चुनाव हार गए थे और बाली में चुनाव जीत गए थे। उन्होंने उस चुनाव में राम मंदिर की बात की थी, तो चुनाव प्रचार में धर्म का इस्तेमाल करने पर उनके खिलाफ इलेक्शन पिटिशन हुई, वह इलेक्शन पिटिशन चलती रही और उनकी मेंबरशिप जा रही थी, क्योंकि कोर्ट ऐसा करने वाला था। जो आदमी गवाही देने जा रहा था वह कम्युनिस्ट सीपीएम माइंड का आदमी था। उसको पुलिस ने बस से उतारा, ले जाकर समझाया या क्या हुआ पता नहीं, उसकी गवाही नहीं होने से भैरोंसिंह शेखावत उस केस में बच गए थे। लेकिन आज जो प्रधानमंत्री बोल रहे हैं, वो तो धर्म के आधार पर खुल कर बोल रहे हैं। उनसे चुनाव आयोग जवाब भी नहीं मांग रहा। इसलिए पीएम के चुनाव प्रचार पर रोक लगनी चाहिए।

खड़गे के परिवार को जान से मारने की धमकी 
अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार को कर्नाटक में और उनके परिवार का सफाया करने की धमकी दी जा रही है, जिनका पूरा परिवार बचपन में खत्म हो गया, लेकिन वो संघर्ष करते-करते यहां तक पहुंचे। उन्हें इस तरह की धमकी देना निंदनीय है। इस धमकी के बावजूद अब तक प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री तक कुछ नहीं बोले। धमकी का जिस तरह का वीडियो सामने आया, उसके बाद भी इलेक्शन कमिशन मौन है। 

BJP और RSS का एजेंडा फिक्स है
सीएम गहलोत ने धर्म के आधार पर चुनाव में ध्रुवीकरण के मुद्दे पर कहा कि बीजेपी और आरएसएस का एजेंडा फिक्स है। उन्हें चिंता नहीं है लेकिन लोगों को चिन्ता है। आज लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। आलोचना सहन नहीं हो रही है। इस माहौल में देश चल रहा है। गहलोत ने कहा कि कई संगठन अपना नाम राम के नाम पर, शिवजी के नाम रखते हैं, लेकिन संगठन की भूमिका क्या है, उसके हिसाब से सरकारी कार्रवाई होती है। प्रवीण तोगड़िया त्रिशूल बांट रहे थे, हमने उन्हें रोका, लेकिन वो माने नहीं इसलिए मजबूर होकर गिरफ्तार करना पड़ा। संगठन की जिस तरह की मंशा होती है उस पर निर्भर करता है। बजरंग दल का मामला कर्नाटक में मुद्दा नहीं बना इसीलिए बीजेपी के नेता बौखलाए हुए हैं। ना ही राजस्थान में यह मुद्दा बनने वाला है, क्योंकि जनता अब समझ गई है। ये चलने वाला नहीं है।

निचले लेवल पर बीजेपी नेता कर रहे राजनीति
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने एक आर्टिकल पढ़ा, बीजेपी नेता निचले लेवल की राजनीति करने लगे हैं। सोनिया गांधी जिन्होंने पीएम की कुर्सी तक का त्याग किया और मनमोहन सिंह को पीएम बनवाया। उनके बारे में जिस तरह की ओछी टिप्पणियां कर रहे हैं, उन्हें पाकिस्तानी और चाइना का एजेंट कह दिया। यह उनकी बौखलाहट को दिखाता है। एक पत्रकार ने लिखा कि आज निचले लेवल की पॉलिटिक्स होकर रह गई है, यह बीजेपी नेताओं के कमेंट्स पर सही बैठता है। क्योंकि लोग समझने लग गए हैं। आज लड़ाई चुनाव जीतने की नहीं, लोकतंत्र बचाने की हो गई है। 

विधायक मदन दिलावर खड़गे की मौत की कामना करते हैं: गहलोत
सीएम गहलोत ने कहा राजस्थान में बीजेपी विधायक मदन दिलावर खड़गे की उनकी मौत की कामना करते है। कहते हैं 80 साल के हो गए। गहलोत बोले कि मैं 50 साल से राजनीति कर रहा हूं। मैंने कभी ऐसी भाषा नहीं देखी। कांग्रेस की ऐसी भाषा हो भी नहीं सकती है। यह लैंग्वेज बीजेपी की ही हो सकती है, पीएम मोदी और जेपी नड्डा जी को मैं यह कहना चाहता हूं।

PCC चीफ डोटासरा ने भी की खड़गे परिवार को धमकी की निंदा
गहलोत के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे। उन्होंने भी शुरुआत में मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार को धमकी की कड़ी निंदा करते हुए पीएम मोदी से मामले में एक्शन लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमें इसकी उम्मीद इसलिए नहीं है क्योंकि 32 केस वाले एक बाहुबली सांसद, जिन पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं, महिला पहलवान उनके खिलाफ आंदोलन कर रही हैं लेकिन सुनवाई और एक्शन तक नहीं हो रहा। डोटासरा ने कहा कि कर्नाटक में संभावित हार से बौखला कर बीजेपी के नेता, जो पीएम और अमित शाह के करीबी हैं, उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ ऐसी टिप्पणी की, जो काफी आपत्तिजनक है। 

पूरा देश BJP की कर रहा है निंदा
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि खरगे कर्नाटक के बेटे, दलित के बेट और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ काफी गलत बोला है। मल्लिकार्जुन खरगे उस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं, जिसने देश को आजादी दिलाई। ऐसे बयान के बाद पूरा देश बीजेपी की निंदा कर रहा है कि पीएम मोदी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे न ही गृहमंत्री अमित शाह कोई बयान दे रहे हैं। वो केवल चुनाव प्रचार में लगे हैं। ये गिरावट की पराकाष्ठा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने जनता और मीडिया से आग्रह किया है कि पीएम मोदी पर दबाव डालें कि ऐसे विवादित बयान देने वाले नेताओं को जेल भेजा जाए।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |