जयपुर. आमेर में हाथी ने सड़क पर खड़े एक युवक को सूंड में लपेट कर जमीन पर फेंक दिया। घटना आज सुबह साढे 7बजे की बताई जा रही हैं। हाथी को महावत हाथी गांव से आमेर की ओर लेकर आ रहा था। आमेर महल से कुछ दूरी पहले आमेर बस स्टैंड के नजदीक से गुजरने के दौरान हाथी ने एक युवक को जमीन पर सूंड से पकड़ कर फैंक दिया। बाद में घायल युवक को हाथी ने पैर से कुलचने की कोशिश की। इस दौरान महावत और वहां मौजूद अन्य लोगों की सूझबूझ काम आई। कुछ ने हाथी को काबू किया और कुछ ने उसके पैरों के पास से गिरे युवक को खींच लिया। उसके कई जगहों पर चोटे आई हैं। घायल युवक को पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया फिर डॉक्टरों ने उसे एसएमएस रैफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आमेर बस स्टैंड के नजदीक मिठाईयों की दुकान करने वाला एक व्यक्ति हर दिन हाथी को कचोरी या समोसा खिलाता था। आज भी यही रूटीन था, लेकिन कचोरी खाने के बाद हाथी को अचानक गुस्सा आ गया। उसने कचोरी खिलाने वाले पर हमला कर दिया। हाथी को वापस हाथी गांव भेज दिया गया है। उसकी जांच पड़ताल के लिए मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया है । महावत को निर्देश दिए गए हैं कि फिटनेस सर्टिफिकेट आने पर ही अब आमेर में हाथी की एंट्री होगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.