जयपुर. कोरोना काल के दो साल बाद जयपुर में पांच दिवसीय दीपोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के प्रमुख बाजारों के साथ अंदरूनी इलाकों में भी इस बार शानदार लाइटिंग की गई है। जिससे पूरा गुलाबी शहर सतरंगी रोशनी में नहाया हुआ है। इस दौरान शहर के खूबसूरत नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में जयपुराइट्स नाहरगढ़ किले पर पहुंचे। जहां से पिंकसिटी की अंतरिक्ष की आकाशगंगा की तरह दिखाई दे रहा है। चारदीवारी के रहने वाले अक्षय ने बताया कि जयपुर में दीपावली धूमधाम से मनाई जाती है। आम से खास सभी रोशनी के पर्व को मिल-जुलकर सेलिब्रेट करते हैं। इसी अद्भुत नजारे को देखने के लिए मैं अपने फ्रेंड्स के साथ नाहरगढ़ आया था। जहां से जयपुर की सबसे शानदार तस्वीर नजर आ रही है। बापू नगर की रहने वाली हितांशी ने बताया कि नाहरगढ़ यूथ का सबसे पसंदीदा पॉइंट है। जहां के बिना हर फेस्टिवल अधूरा रहता है। इसलिए हम भी दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए नाहरगढ़ आए थे। जहां जयपुर की रोशनी और आतिशबाजी का नजारा बल्कि कभी ना भुला पाने वाला है दीपोत्सव के मौके पर सूर्य ग्रहण की वजह से इस बार गोवर्धन पूजा बुधवार को की जाएगी। वहीं भाई दूज का पर्व 27 अक्टूबर यानी गुरुवार को मनाया जाएगा। ऐसे में दिवाली की रोशनी इस बार 27 अक्टूबर तक जयपुर को रोशन करेगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.