नई दिल्ली. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) के साथ पहली बैठक की. इस बैठक में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं. इस दौरान खड़गे ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बहुत जल्द बदलाव करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस में 50 साल से काम उम्र के कार्यकर्त्ताओं को नए पदों पर मौका मिलेगा. इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ’50 वर्ष से कम उम्र के पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी के 50% पद दिए जाने के उदयपुर घोषणा के प्रस्ताव को लागू कर दिया गया है. खड़गे जी ने निर्वाचित होते ही इसे लागू करने की घोषणा की थी और पार्टी के सभी सदस्यों ने इस घोषणा को स्वीकार कर लिया है.’ मल्लिकार्जुन खड़गे ने इससे पहले बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष का औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि पार्टी मौजूदा सरकार की ‘झूठ और नफरत की व्यवस्था’ को ध्वस्त करेगी. दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 80 वर्षीय खड़गे ने 17 अक्टूबर को हुए ऐतिहासिक चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी 66 वर्षीय शशि थरूर को मात दी थी. पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ था. इसमें 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था. खड़गे को यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में औपचारिक रूप से निर्वाचन पत्र सौंपा गया और इसी के साथ उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया. खड़गे ने निर्वाचन पत्र सौंपे जाने के बाद कहा कि यह उनके लिए एक भावुक पल है और वह एक मजदूर के बेटे एवं साधारण कार्यकर्ता को पार्टी का अध्यक्ष बनाने के लिए कांग्रेस के नेताओं का आभार व्यक्त करते हैं. खड़गे ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि यह मुश्किल समय है. कांग्रेस द्वारा स्थापित लोकतंत्र को बदलने के प्रयास किए जा रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस देश में मौजूद झूठ और नफरत की इस प्रणाली को तोड़ेगी.’ खड़गे ने इस दौरान ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने के लिए राहुल गांधी की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश में नई ऊर्जा का संचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 50 वर्ष से कम आयु वर्ग के नेताओं को पार्टी में 50 प्रतिशत पद दिये जाने, संगठनात्मक रिक्तियों को भरने, जन अंतर्दृष्टि विभाग एवं चुनाव प्रबंधन विभाग की स्थापना, राज्यों में राजनीतिक मामलों की समिति गठित करने जैसे उदयपुर घोषणापत्र के प्रस्तावों को क्रियान्वित किया जाएगा.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.