अजमेर. राष्ट्रीय एकता ग्राहक जागरूकता पर्यावरण संरक्षण युवा शक्ति को फिटनेस संदेश देने और देशभक्ति की भावना जागृत करने व नारी शिक्षा के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से वाराणसी के राजेश डोगरा व सोनू चौरसिया के नेतृत्व में आयोजित अतुल्य भारत स्केटिंग यात्रा को पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक वासुदेव देवनानी ने सूचना केंद्र से नसीराबाद के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह यात्रा जिन उद्देश्य को लेकर आयोजित की गई है, उससे निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक भारत श्रेष्ठ भारत का स्वप्न पूरा होगा। वासुदेव देवनानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत विश्व गुरु था नही है। जिन अंग्रेजो ने भारत पर 200 साल राज किया अब भारतीय मूल के ऋषि सुनक वहां के प्रधानमंत्री बन कर भारतीय सभ्यता और संस्कृति का परचम लहराएंगे। देवनानी ने यात्रा दल के सदस्यों को सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी। यह उल्लेखनीय है कि लगभग 5 हजार किलोमीटर की यह यात्रा देश के 13 राज्यों 100 शहर व 10 हजार गांव व कस्बों से गुजरेगी। 27 सितंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित इस यात्रा में 20 युवा भाग ले रहे हैं। अब तक यह यात्रा कश्मीर, पंजाब ,हरियाणा व राजस्थान के 1700 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुकी है। यात्रा अजमेर में दीपावली के दिन संध्या समय पहुंची और यात्रा दल के सदस्यों ने रात्रि को पुष्कर जाकर ब्रह्मा मंदिर के व पुष्कर सरोवर के दर्शन किए। अगले दिन सुबह वैशाली नगर स्थित होटल में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत व भारत विकास परिषद द्वारा यात्री दल का स्वागत किया गया। दिनभर अजमेर के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर बुधवार सुबह सूचना केंद्र से नसीराबाद के लिए प्रस्थान किया। कार्यक्रम के अंत में भारत विकास परिषद के संगठन मंत्री सुरेश गाबा ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन डॉ राजू शर्मा ने किया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.