जबलपुर. जिला प्रशासन ने पूर्व बिशप पीसी सिंह के द्वारा मिशनरी की जमीन पर अवैध तरीके से किए गए कब्जे को खाली कराने की कार्रवाई की। दरअसल, जिला प्रशासन की टीम ने नेपियर टाउन स्थित मिशनरी की सद्भावना भवन को अपने कब्जे में लेकर गुरुवार दोपहर सील कर दिया। इसी तरह की कार्रवाई विकास आशा केंद्र, भारतीय खाद निगम और इंडियन ओवरसीज बैंक पर किया जाना हैं, जिसके लिए संस्थान संचालकों ने कोर्ट से वक्त मांगा है। लिहाजा प्रशासन की तरफ से अभी इन्हें खाली नहीं कराया जा रहा है। मिशनरी संस्थान को मिली इस जमीन की कीमत एक करोड़ एक अरब 36 करोड़ 26 लाख रुपए से ज्यादा की है जिस पर पूर्व बिशप पीसी सिंह ने अवैध तरीके से व्यवसायिक गतिविधि चला रहा रखी थी जिसका पैसा सीधे पी सी सिंह के खाते में पहुंचता था। जिला प्रशासन की तरफ से सद्भावना भवन को सील करने की कार्रवाई के दौरान ईसाई समाज के काफी लोग कार्रवाई के दौरान एकत्रित हुए थे। लोगों का कहना है कि किसी एक शख्स की गलती का खामियाजा सारे लोगों को भुगतना आखिर क्यों पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन से निवेदन किया पेनल्टी सहित जो भी पैसा है, वह देने के लिए तैयार है। लिहाजा प्रशासन जमीन पर कब्जा न कर लीज को रिन्यू की जाए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.