चंडीगढ़. गैंगस्टर दीपक टीनू को पकड़ने में विफल रही पंजाब की मानसा पुलिस अब उसे ट्रांजिट रिमांड पर लाने के लिए दिल्ली रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि इस बार पुलिस दीपक टीनू को कड़ी सुरक्षा में रखेगी. पुलिस गैंगस्टर से पूछताछ के बाद इस बात को जानने की भी कोशिश करेगी कि उसे भगाने में किन-किन लोगों ने मदद की थी. हालांकि इस मामले में सीआईए के प्रभारी रहे प्रितपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पंजाब में पुलिस कस्टडी से फरार हुए गैंगस्टर दीपक टीनू को दिल्ली पुलिस ने अजमेर से गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल सेल की 5 टीमें लगातार छापेमारी कर रही थीं. टीनू से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 5 हैंड ग्रेनेड और 2 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद किए थे. वह अजरबैजान में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा के संपर्क में था. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दीपक कुमार उर्फ टीनू पर हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली में हत्या, हत्या का प्रयास समेत 35 से अधिक केस दर्ज हैं. वहीं गैंगस्टर दीपक टीनू को फरार करवाने में मदद करने वाले लुधियाना निवासी राजवीर सिंह, राजिंदर सिंह और कुलदीप को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इन तीनों ने ही टीनू की प्रेमिका जतिंदर कौर को जीरकपुर से मानसा पहुंचाया था. कार में ही यह लोग टीनू के लिए कपड़े भी लेकर गए थे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.