धौलपुर जिले के सैपऊ कस्बे के निवासी 2 युवकों की रविवार सोमवार की रात करीब 9:30 बजे आगरा जिले के सरेन्धी चौराहे के पास सिद्ध बाबा के मंदिर के समीप नेशनल हाईवे 123 पर सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सैपऊ कस्बे के मणि मोहल्ला निवासी 37 वर्षीय विजेंद्र पुत्र श्रीलाल कुशवाहा और 25 वर्षीय पवन पुत्र नत्थीलाल कुशवाह यज्ञशाला के फूंस के मंडप बनाने का कार्य करते हैं। रविवार को दोनों भरतपुर जिले के रुदावल कस्बे में बाइक से यज्ञशाला का मंडप बनाने गए थे, जहां से रात्रि को घर वापस आ रहे थे। इस दौरान रात करीब साढ़े 9 बजे आगरा जिले के सरेन्धी चौराहे के पास स्थित सिद्ध बाबा के मंदिर के समीप नेशनल हाईवे पर सैपऊ की ओर से तेज रफ्तार से जा रही एक कार ने दूसरे वाहन को ओवरटेक करते समय गलत साइट में जाकर दोनों युवकों की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना इतनी भयानक थी कि बाइक के तीन टुकड़े हो गए। घटना के बाद सैपऊ कस्बे में शोक छाया हुआ है।
जानकारी के अनुसार घटना में काल के गाल में समाया विजेंद्र कुशवाहा अपने पिता का इकलौता बेटा था। इसके पिता की पूर्व में ही काफी वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है, इसीलिए परिवार में अब कमाने वाला कोई नहीं बचा है। मृतक विजेंद्र अपने पीछे परिवार में माँ, पत्नी और चार छोटे बच्चे छोड़ गया है। जिससे परिवार के सामने आर्थिक संकट भी खड़ा हो गया है।
वहीं मृतक पवन कुशवाहा भी अपने पीछे 3 छोटे बच्चे छोड़ गया है। जिससे उसकी पत्नी के सामने बच्चों के लालन पालन का संकट खड़ा हो गया है।
सैपऊ सरपंच अर्जुन सिंह कुशवाहा ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि यह घटना कुशवाहा समाज और पूरे सैपऊ क्षेत्र के लिए बेहद दर्दनाक और दुखद है। भगवान ऐसी दुखद घटना किसी के साथ नहीं घटाए, मैं शोक संतप्त परिवार को अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.