राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दूदू के समीप जयपुर-अजमेर नेशनल हाइवे पर एक के बाद एक 3 ट्रकों के टकराने से भीषण आग लग गई. इसकी चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई. कई मवेशी भी मारे गए हैं. तीनों ट्रक के आपस में टकराने से नेशनल हाइवे पर चीख पुकार मच गई. आग इतनी भयावह थी कि लोगों को बचने का भी समय नहीं मिला. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक 5 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई मवेशियों की भी जान चली गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई.
जयपुर (ग्रामीण) के ASP दिनेश शर्मा ने भीषण दुर्घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एक ट्रक में मवेशियों को लादकर ले जाया जा रहा था. तेज रफ्तार ट्रक पहले से सड़क किनारे खड़े 2 ट्रकों से जा टकराया. इसके बाद देखते ही देखते आग लग गई. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे में ट्रक पर लोड कई मवेशी भी मर गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. देखते ही देखते दुर्घटनाग्रस्त ट्रक जलकर खाक हो गए. ट्रक को देखकर ही दुर्घटना की भीषणता को समझा जा सकता है. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर किसी तरह काबू पाया.
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे के किनारे खड़े 2 ट्रक में टक्कर मारने वाला ट्रक हरियाणा से पुणे जा रहा था. इस ट्रक में मवेशी लदे हुए थे. अधिकारियों ने बताया कि नेशनल हाइवे किनारे खड़े एक ट्रक में सूत का बंडल और दूसरे में प्लास्टिक की थैलियां लोड थीं. अधिकारियों ने बताया कि ट्रकों का डीजल टैंक क्षतिग्रस्त हो गया. इस वजह से आग लग गई. पहले से ट्रकों में लोड धागे और प्लास्टिक की थैलियों में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं और ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.
इससे पहले मई में भी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में भीषण सड़क दुर्घटना हुई थी. जिले के छानीबड़ी गांव में तेज गति से आ रही दो कारें अनियंत्रित होकर पलट गई थीं. हादसे में दोनों कारों में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच कर शवों और घायलों को निकाला था. दोनों कारों में सवार लोग हरियाणा के कुरूक्षेत्र से गोगामेड़ी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे. हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर 5 युवकों की मौत हो गई, बाकी घायलों को हिसार और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.