राजस्थान के जोधपुर पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार और महिला सम्मान जैसे मुद्दों पर राजस्थान की गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि चुनावी साल आते ही यहां की सरकार लोगों को प्रलोभन देने लगी है.
उन्होंने पूछा, आपको सुशासन चाहिए कि प्रलोभन. क्या ऐसी सरकार चाहिए, जिसकी आपकी नीयत और ईमान खरीदेगी? लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि यह सरकार कितने ही लालच दे, आपको अपना जमीर नहीं बेचना है. सिंह ने कहा कि राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है.
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पिछले नौ साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने देश को सुशासन का नया पैटर्न दिया है. दोनों नेता भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बालेसर सत्ता स्कूल ग्राउंड में आयोजित विशाल सभा को संबोधित कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने समान नागरिक संहिता लागू करने के केन्द्र सरकार के प्रयासों पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा अपने वादे पूरे कर रही है. पहले कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाई. अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनवाया और अब देश में समान नागरिक संहिता की तैयारी चल रही है.
उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता को लेकर विरोधी लोग हिंदू-मुस्लिम का प्रश्न खड़ा करते हैं. हर चीज को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने पूछा, क्या राजनीति समाज को बांटकर करनी चाहिए? क्या हम देश को साथ लेकर चलने की राजनीति नहीं कर सकते. सिंह ने कहा कि समान नागरिक संहिता को लेकर हम जो करने जा रहे हैं, वह संविधान के नीति-निर्माताओं ने नीति निर्देशक तत्वों में लिखी है, उसी को लागू करने जा रहे हैं. सिंह ने कहा कि मोदी सरकार उस संविधान के वचन को पूरा करने जा रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या देश में एक देश, एक विधान नहीं होना चाहिए? महिलाओं का सम्मान हमारी प्रतिबद्धता है. चाहे वह किसी धर्म की हों. मेरी मां-बहन बेटियों को तीन तलाक का दर्द नहीं झेलने देंगे.
रक्षा मंत्री ने कहा कि नौ साल पहले जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तब उन्होंने कहा था, सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं बिकने दूंगा. मैं देश नहीं झुकने दूंगा. आज उन्होंने अपनी यह बात साबित कर दी है. देश-दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा और ताकत बढ़ रही है. भारत अब गरीब देश नहीं रहा. अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बातों को गंभीरता से सुना जा रहा है. भारत की अर्थव्यवस्था कई देशों को पछाड़कर आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. इसके लिए युगांतकारी भूमिका पीएम मोदी ने निभाई.
सिंह ने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप थे, लेकिन इस सरकार में किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप की अंगुली नहीं उठा सकता. भ्रष्टाचार को जड़ मूल से समाप्त करने का हमारा प्रयास है. क्षा मंत्री ने कहा कि भारत आयातक देश के बजाय निर्यातक देश बनता जा रहा है. पहले मोबाइल आयात करते थे. अब विश्व का दूसरा बड़ा मोबाइल निर्माता देश है. रक्षा के मामले में पहले हर चीज बाहर से आती थी. वर्ष 2014 से पहले 900 करोड़ की रक्षा साम्रग्री बनती थी. आठ वर्षों के अंदर रक्षा 16 हजार करोड़ निर्यात किया है. हमारी कोशिश है कि आजादी के सौ साल पूरे होने पर भारत पूरी दुनिया को रक्षा उपकरण निर्यात करे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा कि यह नया भारत है, जो किसी भी दुश्मन के सामने आंख से आंख मिलाकर खड़ा होता है. वीर सपूतों की इस पावन धरा पर सिंह ने पूर्व सैनिकों और वीर माताओं का जिक्र करते हुए कहा कि देश में सबसे अधिक सैनिक बालेसर, शेरगढ़ की इसी पावन धरा से निकले हैं. यहां के सैनिकों ने भारत की रक्षार्थ अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए. ऐसे वीर सपूतों और वीरांगनाओं के हम ऋणी हैं. हम उनको नमन करते हैं.
जल जीवन मिशन का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि मैंने स्वयं देखा है. राजस्थान में महिलाएं एक-डेढ़ किलोमीटर दूर से भी मटके पर मटका रखकर पानी लाती हैं. मोदीजी की सरकार जल जीवन मिशन के माध्यम से माता-बहनों के जीवन में बदलाव ला रही है. केंद्रीय मंत्री शेखावत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शेखावत जी हर घर नल से जल पहुंचाने का सपना साकार कर रहे हैं.
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए काम कर रही है. नौ साल के कालखंड में मोदी सरकार ने गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाने की कोशिश की. भारत की विश्व की प्रतिष्ठा बढ़ाई. पहले देश के गरीब की विकास की बाट जोहते-जोहते आंखें पथरा जाती थी, लेकिन आज उसे अहसास हो रहा है कि देश की सरकार उसके लिए काम कर रही है. मोदी जी ने नया गवर्नेंस पैटर्न खड़ा किया. पहले टुकड़ों में विकास के काम किए जाते थे. जाति मजहब वोटों के आधार पर भेदभाव होता था. अब बिना भेदभाव के काम होता है. शेखावत ने बताया कि बालेसर में बारिश के कारण हेलीकॉप्टर से आना संभव नहीं था, लेकिन राजनाथ सिंह जी ने एक पल की देर किए बैगर सड़क मार्ग से आने की सहमति दी.
महाजनसंपर्क सभा में पश्चिमी राजस्थान के पूर्व सैनिकों और गणमान्य लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. राजनाथ सिंह के मंच पर आते ही विशाल पंडाल में मौजूद सैकड़ों लोगों ने खड़े होकर भारत माता के जयकारे लगाकर स्वागत किया.
मंच पर राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, पाली सांसद पीपी चौधरी, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत सहित सभी नेताओं का साफा पहनाकर और फूल मालाओं से स्वागत किया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल, कार्यक्रम प्रभारी अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी, पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़, देहात उत्तर के अध्यक्ष मनोज पालीवाल, देहात उत्तर के संगठन प्रभारी सांवलाराम देवासी,देहात दक्षिण जगराम विश्नोई, जोधपुर शहर जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा, देहात दक्षिण के प्रभारी विधायक जोगेश्वर गर्ग सहित अनेक भाजपा नेताओं ने राजनाथ सिंह की अगवानी कर स्वागत अभिनंदन किया. केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सभी का परिचय कराया.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.