जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए नगर परिषद धौलपुर ने विभिन्न जगहों पर प्याऊ का संचालन किया है। बुधवार को नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह एवं आयुक्त किंगपाल सिंह राजौरिया ने प्याऊ का फीता काटकर शुभारंभ किया।
नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने प्याऊ का फीता काटकर अपने हाथों से राहगीरों को पानी भी पिलाया। इस दौरान सभापति खुशबू सिंह ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है। गर्मी में प्याऊ इंसान के लिये वरदान साबित होती है और जल ही जीवन होता है।
आयुक्त किंगपल सिंह राजौरिया ने कहा कि गर्मियों में राहगीरों के लिये प्याऊ वरदान के समान होती है और इससे बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं होता है। उन्होंने बताया कि प्याऊ गुलाब बाग, सामान्य चिकित्सालय, पुराना नगर परिषद भवन एवं जगदीश टॉकिज के पास लगाए हैं। इससे पूर्व सभापति सिंह ने गुलाब बाग चौराहे पर राहगीरों को रोक रोक कर जल पिलाया। इस मौके पर विशाल गुर्जर, नसीम खान, मोहन जमादार सहित नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.