दबलाना कस्बे से दूर मेज नदी किनारे स्थित ईदगाह पर मुस्लिम समाज बंधुओं ने गुरुवार को ईद उल अजहा की नमाज अदा की। मौलाना मोहम्मद मुजम्मिल एवं सदर अल्लानूर ने बताया कि ईदगाह पर सुबह 7-30 बजे से ही समाज बंधुओं का आना शुरू हो गया था। सुबह 8:30 बजे मौलाना मोहम्मद मुजम्मिल ने ईदगाह में मौजूद सभी मुस्लिम समाज बंधुओं को नमाज अदा कराई। आसपास के मुस्लिम समाज बंधु भी नमाज में हुए शामिल। नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी। इसके पश्चात एक दूसरे को गले लगाकर ईद उल अजहा की बधाई दी। इस दौरान सदर अल्लानूर, सचिव हुसैन पठान, अब्दुल कय्यूम, अली मोहम्मद, अब्दुल लतीफ, नजीर शाह, यासीन शाह, राजा अंसारी, खलील पठान, अली निसार, सद्दाम पठान, शाकिर हुसैन, सहित सभी समाज बंधु मौजूद रहे। तो वहीं शांति व्यवस्था के लिए कानूनगो बलवीर सिंह, थाना दबलाना से एएसआई फतेह सिंह, बीट कांस्टेबल बाबूलाल नागर मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.