दौसा में बकरीद का त्यौहार बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । दौसा के लालसोट रोड स्थित बजोरी में गुरुवार सुबह मुस्लिम समुदाय के द्वारा नई ईदगाह में ईद की नमाज अदा की और देश के चैन भाईचारे की दुआ मांगी । इस अवसर पर खुदा की बारगाह में झुके एक साथ हजारों सिर। इस अवसर पर मंत्री मीणा ने कहा कि ईद का त्यौहार सभी धर्म एक साथ हंसी-खुशी मिलजुल कर मना रहे हैं। यह दोसा के लिए बहुत बड़ी बात है सामाजिक सौहार्द दोसा में हमेशा कायम रहा है ।वहीं एसपी ने कहा कि ईद के अवसर पर कानून व्यवस्था का पालन करते हसी खुशी मनाये। ओर सभी को ईद की मुबारकबाद दी। जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा कि यह कुर्बानी का त्यौहार है। लेकिन कुर्बानी को लेकर किसी दूसरे को परेशानी ना हो ऐसा कार्य करें ।अपनी खुशी के लिए किसी दूसरे को परेशानी ना हो और ईद का त्यौहार हसी खुशी के साथ सब धर्म के लोग मिलकर मनाया जाए।
कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, दोसा जिला कलेक्टर कमर चौधरी,मानगंज व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौधरी, कांग्रेस के प्रवक्ता घनश्याम शर्मा , मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना ,पूर्व सभापति राजकुमार जायसवाल , एएसपी लालचंद कायल ,पुलिस सीओ कालूराम मीणा, दोसा कोतवाल लाल सिंह यादव ,वक्त कमेटी के सदर रईस खान ,दरगाह शाह जमाल कमेटी के सदर शमीम अहमद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनाथ राजोरिया सहित शहर के गणमान्य लोगों व मुस्लिम समुदाय के लोगो ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.