एससी आयोग के अध्यक्ष व बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा गुरुवार को बसेड़ी क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुन मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 10 योजनाओं में आमजन को गारंटी भी दी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए पंजीयन कराने की अपील की।
। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत हरजूपुरा के गांव गढ़ी में ग्रामीणों की मांग पर 7 लाख रुपए सीसी रोड के लिए देने की की घोषणा की। ग्राम पंचायत अतरसुमा के गांव पाली में विधायक निधि से स्थानीय लोगों की मांग पर 5 लाख रूपए सीसी रोड के लिए देने की घोषणा की। ग्राम पंचायत कुनकुटा के गांव लेबुढापूरा में पहुंचकर लोगों की समस्या सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को समस्या का तुरंत प्रभाव से समाधान करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बद्री परमार, राजस्थान कांग्रेस कमेटी के सदस्य भगवान सिंह कुशवाह, ब्लॉक अध्यक्ष रामखिलाड़ी शर्मा, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मायाराम शर्मा, वरिष्ठ नेता सोनू परमार, परसोत्तम शर्मा, अतरसुमा सरपंच राकेश गुर्जर, सरपंच बोरेली बंटू परमार, जिला परिषद सदस्य राजवीर सिंह, रामबली शर्मा आदि मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.