राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ की ओर से संचालित सार्वजनिक प्याऊ पर
देवशयनी एकादशी के पावन पर्व एवं ईद के पवित्र मौके पर विधायक शोभारानी कुशवाह ने पहुंच कर अपने हाथों से राहगीरों को शीतल शरबत पिलाया ।संघ के प्रांतीय महामंत्री राजेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर विधायक का स्वागत किया । इस मौके पर विधायक शोभारानी कुशवाह ने कहा कि
गर्मियों के मौसम में प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुनीत कार्य होता है । उन्होंने शिक्षकों की ओर से गर्मी की ऋतु में शीतल जल की सार्वजनिक प्याऊ संचालित करने की सराहना करते हुए कहा कि ग्रीष्म ऋतु में प्याऊ इन्शान के लिये बरदान साबित होती है ।
शिक्षाविद रामअवतार शर्मा मरहोली ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के समान हैं। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के द्वारा लगातार कई सालो शीतल जल की सार्वजनिक प्याऊ लगाकर बेहद प्ररेणा दाई कार्य किया जा रहा है । समाजसेवी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारे देश में प्राचीन काल से ही लोगों को पानी के लिए प्याऊ संचालन की परंपरा रही है। उन्होंने ग्रीष्मावकाश में सामाजिक सरोकारों के तहत शिक्षकों द्वारा जल मंदिर का संचालन करने की तारीफ करते हुए कहा कि इससे निश्चित ही समाज में शिक्षकों की छवि में चार चांद लगते है ।संघ के प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा ने कहा कि संगठन अपनी मांगों के साथ सामाजिक सरोकारों में भी अग्रणी भूमिका निभाता है। शर्मा ने बताया कि संघ के पदाधिकारियों द्वारा आपसी सहयोग से पिछले आठ सालों से लगातार जल मन्दिर सार्वजनिक प्याऊ का संचालन किया जाता रहा है । संघ के जिलाध्यक्ष हरीसिंह गुर्जर व जिला महामंत्री चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि गर्मियों में राहगीरों के लिये प्याऊ के साथ संघ की और से सार्वजनिक स्थानों पर पक्षीयो के लिये पाँच पांच परिंडे लगाकर दाने पानी की ब्यबस्था भी की जाती है।इस मौके पर नंदकिशोर लोधी, मनोज झा,अलिंद चौहान
दिनेश शर्मा, पवन मित्तल ,विनोद सारस्वत, मोनू रजक,अवधेश सारस्वत, व्याख्याता राजेश कुमार शर्मा, रघुवर दयाल, राजकुमार राजपूत ,विशंभर दयाल शर्मा ,भगवानदास शर्मा, कुम्हेर सिंह राजपूत, माधोसिंह लोधी,बालकिशन,रामनाथ अरेला ,अखिलेश पाराशर, विनोद उपाध्याय ,राकेश बैरवा, कुलदीप शर्मा, सुशील पाठक
सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.