Download App Now Register Now

लाभार्थियों कविता मीणा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किया संवाद, दौसा जिले में 13940 पालनहारो के 29004 बच्चों को 4 करोड़ 17लाख 89हज़ार 500 रुपए की राशि डीपीटी के माध्यम से हुई हस्तांतरित

दौसा के गायत्री पैलेस मैरिज गार्डन में अनाथ व निराश्रित बच्चो को आर्थिक सहायता वाली पालनहार योजना के अंतर्गत सीएम अशोक गहलोत द्वारा सीधे उनके खातों में राशि हस्तांतरण की गई। जिसमे जिले के पालनहार योजना उत्सव में 13940पालनहार के 29004बच्चो को 4करोड 17लाख 89हजार 500रूपए की राशि का डीबीटी के माध्यम से वितरण किया। इसमें 0से 6वर्ष तक आयु वर्ग के 2754 बच्चो के लिए 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 26250 बच्चों को पालनहार योजना से लाभान्वित किया गया पालनहार योजना में अनाथ श्रेणी के 0  से 6 वर्ष की के बच्चों के लिए 1500 रुपए एवं 6 से 18 वर्ष आयु के वर्ग के बच्चों के लिए ₹2500  प्रतिमाह सहायता राशि दी जाती है. अनाथ को छोड़कर अन्य श्रेणियों में आने वाले 0  से 6 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए ₹750 प्रतिमाह सहायता , व 6से 18  वर्ष के आयु के बच्चों के लिए 1500  प्रतिमाह  दिये जाता है साथ ही कपड़े जूते आदि के लिए ₹2000 अतिरिक्त दिया जाता है। इस अवसर पर कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि यह योजना असहाय व गरीब मां के लिए बहुत बड़ी वरदान साबित हो रही है। इस योजना से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी और उनकी पढ़ाई और लालन-पालन  रुक नहीं पाएगा और वह अपना एक मुकाम हासिल करने में यह पालनहार योजना वरदान साबित होगी। महुआ विधायक ओम प्रकाश हुड़ला ने कहा कि गहलोत सरकार की यह बहुत बड़ी महत्वकांक्षी योजना है जो सरकार में हर तबके का ध्यान रखा गया है।  विशेष तौर से महिला और बच्चों का ध्यान रखा है जिसके तहत पालनहार योजना से इतने बड़े स्तर पर सभी को लाभान्वित किया गया है यह काम अशोक गहलोत सरकार ही कर सकती है। इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देना चाहता हूं उन्होंने महिलाओं का और बच्चों का ध्यान रखा और पालनहार योजना द्वारा महिलाओं बच्चों को संबल प्रदान किया। लाभार्थी कविता मीणा निवासी मलवास से सीएम अशोक गहलोत ने योजना के बारे में जानकारी ली। इस योजना के मिलने से क्या लाभ मिला। इस पर लाभार्थी कविता मीणा ने सीएम का धन्यवाद ज्ञापित किया कहा इस पालनहार से में अपने परिवार का भरण पोषण कर सकती हु मुझे संभल बनने के लिए सरकार का आभार जताया। और कहा पालनहार लाभार्थी लाभान्वित होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया। ऐसी योजना हमे कभी मिल नहीं पाती जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा हमें दी गई है। इस अवसर पर  जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा,महवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला , जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, नगर परिषद सभापति ममता चौधरी, प्रधान सिकंदरा सुल्तान बैरवा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामकिशोर मीणा, नगर परिषद आयुक्त विश्वामित्र मीणा, उपखंड अधिकारी दौसा संजय कुमार गोरा, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीना नीरु तुलसीराम, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक रामजी लाल मीना,संयुक्त निदेशक कृषि पी सी मीना, संयुक्त निदेशक प्शुपालन डा0 प्रहलाद सिंह मीना,सामाजिक न्याय एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक  डॉ. करतार सिंह मीणा, जिला रसद अधिकारी हितेश कुमार मीणा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक आर एस बैरवा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |